Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हर कदम गाँव एवं पे-बैक टू सोसायटी की ओर

अनुसूचित जनजाति महासभा,मध्यप्रदेश की समीक्षा बैठक संपन्न

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- आज 08 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक आदिवासी रैन बसेरा, बंजर क्लब के सामने मंडला में अनुसूचित जनजाति महासभा, मध्यप्रदेश के संरक्षक एवं अनुशासन समिति के पदाधिकारी तिरुमाल जयसिंह धुर्वे जी की अध्यक्षता में महासभा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष-तिरुमाल मंगलसिंह करचाम, महासभा के प्रदेश सचिव-तिरुमाल बचनसिंह मरावी, महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष-तिरुमाल राजेंद्र परते, महासभा के जिला अध्यक्ष-तिरुमाल महेश प्रसाद बर्मे, महासभा के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ-साथ आकास नारायणगंज ब्लॉक अध्यक्ष-तिरुमाल अजय मरावी, महासभा सदस्य तिरुमाल भीखम सैयाम,मूलनिवासी युवा एवं छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष-तिरुमाल जोबिन धुर्वे के साथ मूलनिवासी युवा एवं छात्र संगठन के कु. श्वेता पंद्रे, चेतन मरावी, शिवांग मसराम, बृज मरावी, सरित पंद्रे, साक्षी परस्ते, शुभांक मोदी एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे ।

इस समीक्षा बैठक में महासभा के कार्यों को गहनता से समीक्षा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से मूलनिवासी छात्र संगठन के नाम में आंशिक सुधार कर मूलनिवासी युवा एवं छात्र संगठन किया गया है । आगामी दिनाँक 13 फरवरी 2022 को मूलनिवासी युवा एवं छात्र संगठन का नाम में आंशिक सुधार किये जाने कारण पुनर्गठन किया जावेगा । महासभा के कार्य नीति एवं तरीका में विभिन्न सुधारात्मक प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये हैं।

Related posts

राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्राम बखतगढ़ में धार्मिक माहौल बना हुआ है

Ravi Sahu

स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर के आवास पर ईओडब्ल्यू का छापा

asmitakushwaha

*शहपुरा : नगर परिषद में भाजपा की ऐतिहासिक जीत 13 भाजपा, 1 निर्दलीय (बागी) और कांग्रेस 1 पार्षद जीता*

Ravi Sahu

*खरगोन गूंजने लगी खप्पर में गाई जाने वाली गरबियों की गूंज* *शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी एवं महानवमी पर निकलेगा माता का खप्पर*

Ravi Sahu

भीषण आग लगने से करीब 20 क्विंटल गेहूँ की फसल जलकर खाक हुई ।

asmitakushwaha

वृद्ध आशा बाई को नहीं मिला राशन तो कलेक्टर ने दुकान से ख़रीदकर घर पहुँचाया अनाज

Ravi Sahu

Leave a Comment