Sudarshan Today
pachour

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से हो रही है दुर्घटना साढ़े 65 करोड रुपए की लागत से बनने वाली मऊ पड़ाना तलेन सड़क मार्ग का चल रहा है निर्माण कार्य परंतु संकेतक नहीं

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

निर्माणाधीन केंद्रीय सड़क निधि से स्वीकृत राशि से बनने वाली 25.50 मऊ पड़ाना तलेन सड़क मार्ग कंपनी की लापरवाही से आवा गमन कठिन हो गया है लापरवाही भी ऐसी की वाहन चालक की एक चूक सीधे मौत को आमंत्रण देने जैसी है सड़कनिर्माण मे हाईवे अथॉरिटी निर्देशों की अनदेखी करते हुए निर्माण कंपनी सुरक्षा के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है यातायात संकेतक तक नहीं लगाए गए और सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया हालात यह है कि दिन और रात में वहान पलटी खा कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं कंपनी की लापरवाही सामने आई है सड़क एवं पुलिया निर्माण स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं इसका प्रमुख कारण निर्माण के दौरान संबंधित एजेंसी गोडेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के द्वारा निर्देशपट्टी खुदाई स्थल पर बैरिकेट्स रेडियम पट्टीका नहीं लगाना है वर्तमान में सड़क खुदाई के साथ स्लेब गिट्टी डालने सड़क का कार्य चल रहा है यहां से प्रतिदिन सैकड़ो से अधिक वाहनों का आवागमन हता है निर्माणाधीन पुलिया के समीप वैकल्पिक मार्ग बनाए जा रहा है तथा सड़क निर्माण के दौरान जगह-जगह अधूरे स्लिपके कारण धूल के गुब्बारे उड़ रहे हैं गिट्टी चटक रही है टैंकरों से पानी भी नहीं डाला जा रहा है निर्माणाधीन मार्गो पर सुरक्षा के इंतजाम मौजूद नहीं है इसके कारण वहां स्पीड में होने से कंट्रोल नहीं होते और चालक दुर्घटना का शिकार हो जाता है। एक वाहन ने दिन में तो दूसरे वाहन ने रात में पलटी खाई हुए क्षतिग्रस्त जगह-जगह अधूरे सड़क निर्माण के चलते सड़क के एक साइड स्लेब गिट्टी का डालने का काम बंद और चालू के साथ अधूरा पड़ा हुआ है जिसके कारण भी हादसे से हो रहे हैं मऊ पड़ाना तलेन सड़क का निर्माण अनुमानित साढ़े 65 करोड रुपए लागत से हो रहा है गुरुवार पीलूखेड़ी से चलकर के अजय जाट अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में डिगलपुरगांव जा रहे थे परंतु स्लेब गिट्टी होनेके कारण दोपहर 3:00 बजे वहान का संतुलन बिगड़ गया एवं कार पलटी खा गई एवं हादसे का शिकार हुए लोगों ने उन्हें करीब 2 फीट गड्ढे से बाहर निकाला गया
इसी तरह गुरुवार रात 2:00 बजे निंद्राखेड़ी गांव से लखन भिलाला की बारात बोलोरो वाहन से मऊ जा रहे थे इसी बीच नगर के समीप उमराव सिंह हाडा के कुएं के सामने सड़क निर्माण के दौरान संकेतक नहीं होने के कारण अंधेरे में हादसे का शिकार हो गए एवं बोलोरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गई चिख पुकार के चलते समीप में रहने वाले रहवासियों के द्वारा बोलेरो वाहन का आगे का लगा हुआ कांच फोड़ कर सुरक्षित लोगों को निकाला गया एवं एक बड़ी अनहोनी घटना घटने से बच गई इसमें यह बात सामने आई सड़क निर्माण के चलते यहां एक तरफ तीन से पांच फीट तक की गिट्टी और मुरम की मोटी परत बिछी हुई है साथ ही यहां गति नियंत्रक भी नहीं लगे हुए हैं साथ ही निर्माण कार्य प्रगति का बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है ऐसे में यहां से गुजरते समय दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है दिन की अपेक्षा रात में सबसे अधिक खतरा रहता है तथा सड़क निर्माण का काम आधा अधूरा छोड़कर दूसरी जगह चालू कर दिया जाता है पहला काम अधूरा ही रह जाता है।सड़क निर्माण के दौरान अव्यवस्था एवं संकेतक लगाने के लिए एजेंसी को आज ही लगवाने की व्यवस्था की जाएगी जिससे कोई हादसा ना हो

दीपक कुमार
लोक निर्माण विभाग एसडीओ सारंगपुर

Related posts

राजगढ़ लोकसभा से वर्तमान सांसद को तीसरी बार बनाया प्रत्याशी

Ravi Sahu

भाजपा सांसद व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

Ravi Sahu

सीएम राईज स्कूल मऊ में वर्ष 2024 25 हेतु नवीन प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। 

Ravi Sahu

हनुमान जयंती पर अय्यापुर के बालाजी सरकार धाम पर हनुमानजी को चढ़ाएंगे ध्वज निशान, भंडारा भी होगा वर्षों से मंदिर में मनाया जा रहा है हनुमान जन्मोत्सव का पर्व आस्था का केंद्र बना धाम

Ravi Sahu

लायन्स क्लब पचोर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में 375 मरीजों की जांच 52 मरीज आपरेशन के लिए चयनित किया।

Ravi Sahu

अबके हटके आम चुनाव,,

Ravi Sahu

Leave a Comment