Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल देगी यह खबर

शाजापुर संजय गोस्वामी

 

– 7 वर्षों से जमे सरपंच सचिव फिर भी नहीं हो पाया विकास
– क्या बोले ग्रामीण कागजों में बनाई गई सड़क हकीकत कुछ और
– स्वच्छता मिशन एवं पानी को लेकर लाखों खर्च फिर भी विकास जीरो
– ग्रामीणों पर सरपंच का दबाव लिखित में दो शिकायत तो होगी कार्रवाई
शाजापुर:- शिवराज सरकार में ग्रामीणजनों को उनके नसीब में यह दिन भी देखने को मिलेगा शायद उन्होंने सोचा नहीं होगा इतना ही नहीं केंद्र सरकार की बात करें तो मोदी सरकार भी स्वच्छता पर करोड़ों रुपए खर्च कर स्वच्छ भारत बनाने की बात करती है तो आइए आपको शाजापुर जिले एवं जनपद पंचायत बडोदिया की ग्राम पंचायत बुडलाय सड़कों एवं मुख्य चौराहों पर फैला गंदगी का अंबार दिखाते हैं और यहां पर विकास के नाम पर लाखों खर्च कर दिए फिर भी यहां की गंदगी और परेशानी दूर नहीं हुई इस बात को लेकर जब मीडिया टीम यहां पहुंची तो ग्रामीणजन ,महिला ,पुरुष , बच्चे ,बड़े बुजुर्ग सब अपनी अपनी परेशानी बताकर किस तरह जिंदगी जी रहे हैं और उनकी समस्या सुनने वाला शायद कोई अधिकारी आज तक नहीं पहुंचा जनपद से लेकर जिला अधिकारियों तक उन्होंने आवेदन प्रस्तुत किए लेकिन आज तक ना कोई सुनवाई और ना कोई कार्रवाई की गई
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सरकार पर प्रश्न खड़े किए हैं जबकि इस शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पीएचई विभाग राज्यमंत्री हैं फिर भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है
एक तरफ शिवराज सरकार स्वच्छता को लेकर प्रदेश भर में भरे मंच से डिडोरा पीटने मैं लगी है तो दूसरी तरफ यह तस्वीरें इनकी पोल खोलने से कोई कसर नहीं छोड़ रही क्या ग्राम पंचायतों को लाखों करोड़ों रुपए सिर्फ अपनी जेब गर्म करने को लेकर दिया जाता है या यूं कहे की सरपंच सचिव के आगे वरिष्ठ अधिकारी नतमस्तक हे या इस और कोई जनप्रतिनिधि ध्यान ही नहीं देते
सबसे बड़ा सवाल यहां है कि अगर जिम्मेदार इस और ध्यान देते तो शायद इस कीचड़ और गंदगी से जूझ रहे ग्रामीण जन को यह मुसीबत ना आती वायरल सर्दी ,जुखाम ,खांसी बुखार ऊपर से कोरोना कहर जैसी गंभीर बीमारियों के बीच भी अगर इस तरह की गंदगी से ग्रामीण रोजाना आना जाना करेंगे तो फिर आम बात  है कि उनको बीमार होना तय है
अब देखना होगा कि इस खबर से अधिकारियों ,कर्मचारी या जनप्रतिनिधि कुंभकरण नींद से जागेंगे या नगरवासियों को इन हालातों मैं ही रहना पड़ेगा नेताजी मस्त जनता त्रस्त जैसी स्थिति ग्राम पंचायत बुडलाय मैं देखने को मिलेगी

Related posts

निजी वाहनों पर मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस लिखकर उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां

Ravi Sahu

निपुण भारत अभियान के तहत चल रहा है प्रक्षिक्षण प्राइम अकैडमी स्कूल राजपुर में

Ravi Sahu

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए हुई प्रतियोगिताएं, दिये प्रशस्ति पत्र

Ravi Sahu

जिला मुख्यालय में दूषित पानी परोस रहा नगर परिषद ?

Ravi Sahu

ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Ravi Sahu

भक्तों ने माता वैष्णों को चढ़ाई आस्था की चुनर।

Ravi Sahu

Leave a Comment