Sudarshan Today
badnagar

दो दिवसीय निशुल्क शिविर का समापन 400 मरीज लाभान्वित

बदनावर। प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक चिकित्सक नई दिल्ली अरुण डे एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हड्डी संबंधित जटिल रोग, रीढ़ की हड्डी संबंधित रोग और स्त्री रोग के उपचार किया गया। चिकित्सकों के परामर्श अनुसार फिजियोथेरेपी, शुगर, ब्लड प्रेशर का परीक्षण भी निःशुल्क किया गया जाकर चिकित्सकों के निर्देशानुसार निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। मरीज भी डॉक्टरों की सेवा से संतुष्ट हुए। शिविर में बदनावर मंदसौर बांगरोद जंक्शन नागदा आदि विभिन्न गांवों एवं शहरों से मरीज इलाज करवाने पहुंचे। इस दौरान 6 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए भी किया। शिविर का आयोजन श्री सहयोग सेवा संस्थान बदनावर एवं करुणा प्रेम नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इस दौरान डॉ अनूप मंत्री कैंसर स्पेशलिस्ट टाटा मेमोरियल मुंबई, डॉक्टर अमय रांगनेकर स्पाइनल स्पेशलिस्ट, डॉक्टर रानी जायसवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, अर्पिता पंड्या फिजियोथैरेपिस्ट आदि ने अपनी सेवाएं दी। समापन अवसर पर नगर के प्रबुद्ध जन एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे। शिविर में संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी पंकज पंड्या, मोहन सोमानी, अर्जुन सिंह पवार, दिलीपसिंह चौहान, मनोज जैन, प्रदीप पांडेय्, मालव राजपुरोहित, महेश गुप्ता शिशिर बलदेवा, नवीन चौहान, हेमराज पवार, गिरधारी वर्मा अशोक लोढा, निर्मल खंडेलवाल, सुजीत धोडपकर योगेश राजपुरोहित, हर्षवर्धन शर्मा, सौरभ सोमानी, सोनू बलदेवा, मुकेश धाकड़ ने शिविर में मरीजों को सहायता सेवाऐं दी।

Related posts

दत्तीगांव की अनुशंसा पर मंदिरों के जीर्णोद्धार की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

Ravi Sahu

जो शिव भक्ति में लग जाता उसका स्वयं भोलेनाथ करते है बेड़ा पार :-पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

श्री विश्वकर्माजी भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Ravi Sahu

विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी: मंत्री दत्तीगांव

Ravi Sahu

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत पुनर्वास शिक्षा सीआई कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment