Sudarshan Today
badnagar

विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी: मंत्री दत्तीगांव

बदनावर। विकास यात्रा रविवार को 12 वें दिन ग्राम डेरखा से शुरू हुई जलोदखेता होती हुई कोद पहुंची। यात्रा में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शामिल हुए। यात्रा ग्राम डेरखा से शुरू हुई जहां पर कलश यात्रा के साथ यात्रा की ग्रामीणों ने अगवानी की। इस मौके पर मंत्री दत्तीगांव ने 7.80 लाख लागत से बने आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 5.12 लाख लागत के गांव में बनने वाली नाली निर्माण कार्य का एवं 9.50 लाख लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया। इसके बाद यात्रा ग्राम जलोदखेता पहुंची जहां धूमधाम से ग्रामीणों ने यात्रा की अगवानी की। अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया व पौधारोपण भी किया गया। यात्रा के दौरान गांव में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के अधीन स्टाल लगाए गए व ग्रामीणों को शासन की योजनाओ के बारे में जानकारियां दी गई। बाद में यात्रा विभिन्न गांव से होती हुई कोद पहुंची। जहां सभा के साथ यात्रा का समापन हुआ। दत्तीगांव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं है, जनता की बेहतरी का अभियान है। इसमें न सिर्फ विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण हो रहा है, बल्कि विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को भी जोड़ा जा रहा है। अब गांवो में भी विकास के द्वार खुले हैं एक गांव से दूसरे गांव तक सड़को का जाल बिछा हुआ है, वही शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुचारू रूप से मिलने लगी है। कोद में बन रहे बड़े अस्पताल से आसपास के कई गांव के लोगों को इलाज में काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी। हमारा यही प्रयास है कि गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुंचे व वह लाभांवित ह्यो। गांव व क्षेत्र का विकास हम सभी को मिलकर करना है। यात्रा में दत्तीगांव के साथ ही जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ प्रहलाद सिंह सोलंकी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज सोमानी, जिला पंचायत सदस्य विक्रम पटेल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश गिरवाल, आदि उपस्थित थे। कोद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस मौके पर शासकीय विभागों के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओ के बारे में बताया व लाभांवित किया। इस मौके पर शासकीय योजनो के प्रमाण पत्र भी बांटे गए। एसडीएम मेघा पवार ने बताया कि यात्रा सोमवार को ग्राम कुमेडी से शुरू होगी। शुरुआत में वहां खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएगी इसके बाद यात्रा ग्राम चिराखान पहुंचेगी वहां से यात्रा बिडवाल जाएगी। बिडवाल में यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा।

Related posts

कांग्रेस विधायक के छोटे भाई भाजपा में शामिल

Ravi Sahu

मुलथान के युवा बहुत प्रतिभाशाली है: दत्तीगांव

Ravi Sahu

52 वाहनों के काफिले के साथ बदनावर से भोपाल के लिए रवाना हुए:- सिसोदिया

Ravi Sahu

बड़नगर ग्राम भूंवासा के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान श्री विनोद जी पंवार एवं समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए।

Ravi Sahu

बाइक चोरी का पता नहीं चला

Ravi Sahu

शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए

Ravi Sahu

Leave a Comment