Sudarshan Today
badnagar

उन्नति एकेडमी का वार्षिक उत्सव संस्कार संपन्न हुआ

बदनावर। उन्नति एकेडमी का वार्षिक उत्सव(संस्कार) संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एस.डी.एम. मेघा पँवार, विशेष अतिथि तहसीलदार अजमेरसिंह गोड़ एवं मीना शेखर यादव एवं संचालक मुकेश संघवी,राजेन्द्रसिंह पँवार उपस्थित थे। माननीय अतिथियों को स्कूल बैंड के द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया तत्पश्चात माननीय अतिथियों एवं संचालक द्वारा माँ सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल किया गया। इस उपरांत विद्यालय के बच्चों के द्वारा संगीतमय स्वागत गीत सुंदरम मन भावनम के द्वारा अतिथयों का स्वगात किया गया। तत् पशचात विद्यालय परिवार एवं संचालक मण्डल द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथियों का स्वगात किया गया, साथ ही संचालक राजेन्द्रसिंह पँवार द्वारा अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया गया। एवं विद्यालय के बच्चो द्वारा पालको एवं अतिथयों को कार्यक्रम तैयारी की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि अजमेर सिंह गौड़ द्वारा छात्र/छात्राओं को अपने पथ पर निरतंर आगे बढ़ने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । विशेष अतिथि मीना शेखर यादव द्वारा विद्यालय परिवार से अपना जुड़ाव कितना पुराना है वह बताया गया और विद्यालय उन्नति पब्लिक से उन्नति एकेडमी की स्थापना तक विद्यालय के उच्च आयाम स्थापित करने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी एवं आशवासन दिया की आवश्यकता होने पर मैं पूर्ण सहयोग प्रदान करूगीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को दर्शको ने खुब सराहा एवं ठंड में ताली बजाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया सभी प्रस्तुतियों में लगभग 500 छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रय को संजोया।विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट संस्था प्राचार्य राजेंन्द्र जी साहू द्वारा प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरूण जैन एवं प्रियांशी चौहान तथा छा़त्र स्वयं विरेन्द्र, और लक्ष्यता बैरोगी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समस्त शिक्षक , शिक्षिकाओं का योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में प्रधीररसिंह पँवार द्वारा समस्त अतिथि एवं पालको का आभार माना गया ।

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

दो दिवसीय निशुल्क शिविर का समापन 400 मरीज लाभान्वित

Ravi Sahu

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Ravi Sahu

खंडीगारा के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पलटी,

Ravi Sahu

मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक संपन्न हुई

Ravi Sahu

बदनावर के स्थानक भवन में हुए प्रवचन

Ravi Sahu

Leave a Comment