Sudarshan Today
badnagar

खंडीगारा के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पलटी,

 

हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, तीन घायल,

बदनावर। फोरलेन पर हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है। गुरुवार शाम को कानवन से कुछ दूर खण्डिगारा जीरो पॉइंट के पास हुए हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वही कार सवार 3 लोग गंभीर घायल हुए। मिली जानकारी अनुसार इंदौर से नीमच जाते समय तेज रफ्तार कार यहां पलट गई। जिसमें सवार 85 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हुए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। मृत महिला का नाम मारग्रेड पति माइकल रोजारिया 85 निवासी जयपुर बताया गया है। जबकि मृतका का पुत्र एडवर्ड पिता माइकल रोजारिया 50 गंभीर रूप से घायल हुआ। पत्नी स्टेफी एवं पुत्र एशर 25 भी घायल हुए। तीनों घायलों को बदनावर सिविल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। दूसरी गाड़ी से घायलों के साथ आए लोगों ने बताया कि यह लोग कार नंबर एमपी 07 सीसी 3358 से रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे तथा वहां से वापस नीमच लौट रहे थे। अभी हादसे का कारण पता नहीं चला है किंतु बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार टर्न पर संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराकर सड़क की साइड में पलट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी पलटते ही यह लोग बाहर फिंका गए। मृत महिला काफी दूर चली गई। उसकी वहीं मौत हो गई।

शव व घायल सड़क पर ही पड़े रहे, सिसोदिया वाहन में अस्पताल लाए

काफी देर तक यह लोग सड़क पर ही पड़े रहे। टोल प्लाजा की एंबुलेंस खराब होने से वहां की वेन में इन्हें जैसे तैसे अस्पताल लाया गया। दूसरे घायलों व अन्य लोगों को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शरदसिंह सिसोदिया अपनी निजी वाहन में लाए। सिसोदिया कानवन से सुनारखेड़ी जा रहे थे। दुर्घटना देखकर वे मौके पर रुके तथा अपनी गाड़ी से घायलों को बदनावर अस्पताल लाए।अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मरचूरी रूम में रखवाया। जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। बता दे कि जीरो पॉइंट क्षेत्र में आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है। फोरलेन कंपनी को दुर्घटनाएं रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय करना चाहिए, जिससे घटनाएं रुके।

Related posts

भगवान की भक्ति जो भी सच्चे मन से करता है भगवान हमेशा तैयार रहते हैं:- पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

मुलथान के युवा बहुत प्रतिभाशाली है: दत्तीगांव

Ravi Sahu

बाबा बैजनाथ मेले का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

दत्तीगांव की अनुशंसा पर मंदिरों के जीर्णोद्धार की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

Ravi Sahu

बसंतीलाल राठौर का निधन

Ravi Sahu

पहला निमंत्रण दिया चिंतामन गणेशजी को अब धूमधाम से निकलेगी शिव बारात

Ravi Sahu

Leave a Comment