Sudarshan Today
badnagar

बाबा बैजनाथ मेले का हुआ शुभारंभ

बदनावर। बाबा बैजनाथ महादेव मेले का शनिवार देर शाम को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय मेले का समापन 24 मार्च को होगा। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव आदि सभी ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के पहले अतिथियों ने भगवान बैजनाथ महादेव की पूजा अर्चना की। प्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेला हमारी वर्षो पुरानी परंपरा है। 127 साल पुरानी यह परंपरा नगर परिषद जीवित रख रही है। मेले को लेकर खासकर बच्चों में ज्यादा उत्साह रहता है। उन्होंने बताया कि पुराने जमाने मे जब मेला लगता था तो दूर दूर से रिश्तेदार घर आते थे और सब मिलकर मेला देखते थे। बदनावर का मेला काफी प्रसिद्ध माना जाता है। दूर दूर से दुकानदारों यहां आकर मेले में दुकान लगाते है। हमारा कर्तव्य है कि हम दुकानदारों को पर्याप्त सुविधाएं व सुरक्षा उन्हें प्रदान करे। कार्यक्रम को आदि अतिथियो ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम पश्चात अतिथियों ने मेलास्थल पर पहुंचकर फीता काटकर मेले की शुरुआत की। बाद में अतिथियों ने मेले का भम्रण किया। संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार मेला समिति अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्यजन व निकायकर्मी उपस्थित थे।

Related posts

श्री विश्वकर्माजी भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

बखतगढ़ की बेटी का संथारा पूर्वक राजपुर में देवलोकगमन

Ravi Sahu

बदनावर के स्थानक भवन में हुए प्रवचन

Ravi Sahu

छठे दिवस कथा में भगवान गणेश जन्म एवं रिद्धि-सिद्धि विवाह हुआ

Ravi Sahu

1 करोड 85 लाख से अधिक के विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन उद्योग मंत्री दत्तीगांव होंगे यात्रा में शामिल

Ravi Sahu

विकास यात्रा ग्राम बखतपुरा पहुंची मंत्री राजवर्धन ने हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment