Sudarshan Today
आष्टामध्य प्रदेश

जैन युवाओं का गुस्सा टूटा केंद्र सरकार पर सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन वाहन रैली निकाली

 

  संवाददाता पंकज जैन

जैन धर्म के पवित्र पावन तीर्थ श्री सम्म्मेद शिखर सिद्धक्षेत्र को केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में एवं राजधानी दिल्ली में विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन एवं श्रीमती रुचि जैन जो कि पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे है, उनके समर्थन में सकल जैन समाज द्वारा काली पट्टी बांध कर विशाल वाहन रैली निकाल कर विरोध दर्ज करवाया गया, वाहन रैली पुरानी सब्जी मंडी से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए बड़ा बाजार में सभा के रूप में समापन हुई,
दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रद्धा ने संबोधित करते हुए बताया कि हम जैनियों की शान है ज़न जन की आस्था का केंद्र सम्मेद शिखर जी सिद्धक्षेत्र को सरकार द्वारा अपनी मन मानी करते हुए पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत विकशित किया जा रहा है जिसे हम किसी भी स्थिति में पर्यटन केंद्र नही बनने देंगे,
यह हमारी श्रद्धा का विषय है इससे हम किसी भी रूप में स्वीकार नही कर सकते,
देह जाए तो भला जिन धर्म रहना चाहिये,यह सिद्ध क्षेत्र जैन समाज का था है और रहेगा,इसके साथ हम किसी भी प्रकार का समझौता नही कर सकते,यह हमारी केंद्र सरकार को चेतावनी है,
रैली में दिगम्बर जैन समाज एवं स्वेताम्बर जैन समाज के सेकड़ो की संख्या में युवा जन ने भाग लिया,
प्रमुख रूप से समाज के संरक्षक दिलीप सेठी,मनोज जैन सुपर ,दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रद्धा,श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष पवन सुराणा,महामन्त्री कैलाश जैन चित्रलोक,अभिषेक सुराणा सचिव स्वेताम्बर समाज आष्टा ,वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती,विनीत सिंगी,,पवन जैन ,मुकेश बडज़ात्या,मनीष पोरवाल,संतोष जैन जादूगर,शरद जैन ,मुकेश जैन,हेमन्त जैन सन्दीप जैन,अतुल सुराणा, अतिशय,अरिहन्त जैन ,नितिन जैन,आशीष जैन,सन्दीप जैन नीलबड़, धर्मेंद जैन अलीपुर पंकज अस्टपगा,संयम जैन पोरवाल, श्रेयांस जैन पोरवाल,दिनेश जैन अलीपुर, अलीपुर,आदिसेकड़ो की संख्या में समाज ज़न उपस्थित थे,
वाहन रैली में युवक गण हाथों में विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर ,बेनर ,तख्ती एवं सम्मेद शिखर बचाओ तीर्थ बचाओ के नारे लगा कर केंद्र सरकार के प्रति अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे,,

Related posts

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद के कर्मचारी महिलाओ को कर रहे परेशान,फॉर्म जमा करने के बाद भी नही किए गए ऑनलाइन फॉर्म,महिलाओ को किया गया भ्रमित 

Ravi Sahu

खरगोन जनकल्याण और विकास की सभी योजनाएं जारी रहेंगी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Ravi Sahu

ईश्वर का विधि का विधान है, सबको इसी जन्म में ही सब कुछ भोगना होता है। -महामंडलेश्वर रामगिरी महाराज

Ravi Sahu

खरगोन जिले के सोमाखेड़ी मामले में ज्ञापन देने आए प्रतिनिधियों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन ने की बैठक

Ravi Sahu

झारखंड सरकार के “मिशन वात्सल्य” अंतर्गत प्रयोजन एवं पालन-पोषण देखरेख योजना की दी जानकारी

Ravi Sahu

मोदी जी ने बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया:-सांसद डॉक्टर के पी यादव

Ravi Sahu

Leave a Comment