Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

झारखंड सरकार के “मिशन वात्सल्य” अंतर्गत प्रयोजन एवं पालन-पोषण देखरेख योजना की दी जानकारी

संवाददाता सुदर्शन टुडे

मोहम्मद इब्राहिम स्टेट हेड झारखंड

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा सर्वसाधारण को सुचित किया गया है कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग-झारखंड सरकार तहत “मिशन वात्सल्य” अंतर्गत सभी जिले में प्रयोजन (Sponsorship) एवं पालन-पोषण देखरेख (Foster Care) योजना संचालित है। जिसमें देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को योजना से लाभान्वित करना है। इस योजना के तहतों बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता एवं परिवार विहीन बच्चों को अल्प काल हेतु परिवार उपलब्ध कराना है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु परिवार अत्यंत आवश्यक है। परिवार विहीन बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बालगृहों में रहने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अल्पकाल हेतु परिवार से जोड़ने के लिए पालन पोषण देखरेख (Foster Care) योजना से लाभान्वित करना है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए प्रत्येक माह आर्थिक सहायता के लिए अनुदान की राशि (₹4000/-) प्रदान की जायगी। उक्त आलोक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती पुनीता तिवारी के द्वारा सिंहभूम जिले के वैसे दम्पति/परिवार, जो बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता एवं जिले के बाल गृहों में रहने वाले 18 वर्ष तक के परिवार विहीन बच्चों को शिक्षा तथा अन्य अवधि के लिए अपने परिवार में रखकर उनका पालन-पोषण एवं देखरेख करना चाहते है तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो इस कार्यक्रम का लाभ लेना चाहते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई- पश्चिमी सिंहभूम के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

नौतपा इस बार भी खूब तपेंगे

asmitakushwaha

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना:मछ्ली पालन को बढावा देने के लिए बनेगी सहारा, 31 अक्टूबर तक होगें आवेदन

Ravi Sahu

बाप बेटी का सम्बंध समुद्र से भी गहरा

Ravi Sahu

जैल में बंद कैदी की अटैक आने से देर रात मौत

Ravi Sahu

सरकारी जमीनें बेचने वाले सराफा एसोसिएशन का अध्यक्ष कृष्णमुरारी अग्रवाल पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

Ravi Sahu

खरगोन मतगणना के साथ ही चुनावी प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर कलेक्टर ने जताया आभार

Ravi Sahu

Leave a Comment