Sudarshan Today
राजगढ़

कोई गाय ना हो चोटिल , मशीन से हटवाए पत्थर।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़।गो सेवा को लेकर देश में सरकारों सहित कई संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता गौ माता की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। और उन्हें किस प्रकार से संरक्षण दिया जाए इसके लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। ऐसे में राजगढ़ जो कि पथरीली भूमि के नाम से जाना जाता है और यहां पर गौ माता बहुत अधिक मात्रा में सड़कों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देती है इसके लिए जहां सरकार ने गौशाला खोल रखी है वही राजगढ़ नगर के नगर वासियों के सहयोग से संकटमोचन कॉलोनी स्थित मां जालपा गौशाला पर आए दिन लोग अपनी सेवाएं देने पहुंच रहे हैं। ऐसे में गौ सेवा समिति द्वारा रविवार को एक मशीन के माध्यम से गौशाला की भूमि मैं पूरे पत्थरों को हटाते हुए जगह का लेवल कराया गया। जिससे गायों को बैठने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो भाजपा के वरिष्ठ नेता वा पूर्व महामंत्री मनोज हाड़ा की माने तो राजगढ़ नगर की यह एक ऐसी गौशाला है जहां नगरवासी आए दिन सहयोग की भावना से जुड़ते जा रहे हैं और प्रत्येक रविवार को गौशाला में श्रमदान के माध्यम से गौशाला को संवार रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर का हर वह नागरिक जो गौशाला के बारे में जानकारी रखता है अपना कहीं ना कहीं सहयोग गौशाला को जरूर दे रहा है। ऐसे में यहां सैकड़ों गाय अपने रेन बसेरे के साथ ही सुरक्षित वा स्वस्थ महसूस कर रही है।

Related posts

कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत -सुरेन्द्र शर्मा

Ravi Sahu

आज से शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अच्छा काम करने वाले नपा कर्मियों का किया सम्मान।

Ravi Sahu

हमारा संविधान हमारा जीवन.. संविधान के मूल्य हम सबके लिए हैं जरूरी।

Ravi Sahu

5 नवंबर से शुरू होगी नगर पालिका में हेल्पलाइन सेवा।संबंधित विभाग को समय सीमा में करना होगा शिकायत का निराकरण।

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत चाटा के सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती दीपाबाई जादू सिंह पवार सेवा भावी युवा प्रत्याशी, पहली बार चुनावी मेदान मे

asmitakushwaha

नातरा, झगड़ा राजगढ़ के माथे पर कलंक की तरह है, इसे मिटाना हमारा मुख्य लक्ष्य- प्रधान जिला न्यायाधीश

Ravi Sahu

Leave a Comment