Sudarshan Today
राजगढ़

हमारा संविधान हमारा जीवन.. संविधान के मूल्य हम सबके लिए हैं जरूरी।

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ।अहिंसा वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित हमारा संविधान हमारा जीवन कार्यक्रम अंतर्गत विधि महाविद्यालय के छात्रों और युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बापूसिंह तंवर द्वारा महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। अथितियों का स्वागत करते हुवे संस्था के अरुण सातालकर द्वारा बताया गया कि संवैधानिक मूल्यों पर आधारित हमारा संविधान हमारा जीवन कार्यक्रम का संचालन मार्च माह तक किया जाएगा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाना है। कार्यशाला में युवाओं को संबोधित करते हुवे अतिथि राशिद जमील ने युवाओं को जन जन तक वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश ले जाने की बात कही, उन्होंने बताया कि संविधान के 3 मजबूत स्तम्भ हैं न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका चौथा स्तम्भ प्रेस मीडिया को माना जाता है। हमें इन सभी स्तंभों को मजबूत बना कर रखना जरूरी है। संविधान के मूल्यों पर बात करते हुवे विधायक बापू सिंह तंवर ने कहा की महात्मा गाँधी जी का पूरा जीवन देश में एकता, समानता, स्वतंत्रता और भारत के लोगों के लिए न्यायपूर्ण व्यवस्था स्थापित करने को समर्पित रहा। बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान में भी इन सभी मूल्यों को समावेशित किया गया है। युवा छात्रों की यह जिम्मेदारी है कि वो संविधान के मूल्यों को समझें अपने जीवन मे उतारें और इन मूल्यों पर आम लोगों में भी जागरूता लाएं। कार्यक्रम में अहिंसा के अरुण सातालकर द्वारा छात्रों को खेल के माध्यम से मौलिक कर्तव्य और मौलिक अधिकारों के विषय मे बताया गया। खेल के ही माध्यम से संस्था के मनीष दांगी और रजनी प्रजापति द्वारा लोगों के बीच आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों से उपजी असमानताओं को समझाया गया। मनीष दांगी वने बताया कि अब इस कार्यशाला का आयोजन हर शनिवार को विधि महाविद्यालय में किया जाएगा जो भी युवा इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं वे संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में 35 से 40 युवाओं ने सहभागिता की है।

Related posts

महादेव के दरबार से शुरू हुआ शहर का विकास।

Ravi Sahu

जनसुनवाई में आए 155 आवेदक

Ravi Sahu

हरा-भरा मध्य प्रदेश अभियान के तहत,बायपास रोड पर लगाए पौधे।

Ravi Sahu

भाजपा दल का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ आयोजित।

Ravi Sahu

भाषण प्रतियोगिता। छात्रों ने भाषण के जरिए रखे अपने विचार।

Ravi Sahu

राजकुमार वर्मा बने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष, बधाई देने वालों को लगा तांता

Ravi Sahu

Leave a Comment