Sudarshan Today
पथरियामध्य प्रदेश

शासकीय महाविद्यालय में 15-दिवसीय योग शिविर

 

शासकीय महाविद्यालय में संचालित 15 दिवसीय योग  शिविर के समापन समारोह में पतंजलि परिवार के योग शिक्षक सुदेश चौरसिया द्वारा योग प्रशिक्षण में कराये गये सभी योग प्राणायाम, आसन, के विषय में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ योग कक्षा के सक्रिय सदस्य श्रेयांश दुबे एवं कुंज बिहारी लड़िया द्वारा मयूरासन, शीर्षासन, चक्रासन, वृश्चिकासन जैसे कठिन आसनों का प्रदर्शन किया गया, महाविद्यालय के छात्रों द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या पिंपलापुरे प्रशासनिक अधिकारी डॉ विनय वर्मा वर्ल्ड बैंक प्रभारी श्री चिन्मय सेन,

पतंजलि परिवार से श्री जितेंद्र दुबे एडवोकेट, श्री विजय तिवारी (मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था अमरदीप जनजागरण विकास समिति के अध्यक्ष) योग शिक्षक,  श्री हरविंद्र ठाकुर योग शिक्षक, श्री मोहन नेमा योग शिक्षक, देवीप्रसाद पांडे योग शिक्षक, दिलीप कुमार पटेल समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे समापन कार्यक्रम का  संचालन श्री सत्यनारायण लड़िया एवं आभार डॉ प्रकाश कुशवाहा द्वारा किया गया l

*शासकीय महाविद्यालय में 15-दिवसीय योग शिविर*

पथरिया

शासकीय महाविद्यालय में संचालित 15 दिवसीय योग शिविर के समापन समारोह में पतंजलि परिवार के योग शिक्षक सुदेश चौरसिया द्वारा योग प्रशिक्षण में कराये गये सभी योग प्राणायाम, आसन, के विषय में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ योग कक्षा के सक्रिय सदस्य श्रेयांश दुबे एवं कुंज बिहारी लड़िया द्वारा मयूरासन, शीर्षासन, चक्रासन, वृश्चिकासन जैसे कठिन आसनों का प्रदर्शन किया गया, महाविद्यालय के छात्रों द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या पिंपलापुरे प्रशासनिक अधिकारी डॉ विनय वर्मा वर्ल्ड बैंक प्रभारी श्री चिन्मय सेन,
पतंजलि परिवार से श्री जितेंद्र दुबे एडवोकेट, श्री विजय तिवारी (मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था अमरदीप जनजागरण विकास समिति के अध्यक्ष) योग शिक्षक, श्री हरविंद्र ठाकुर योग शिक्षक, श्री मोहन नेमा योग शिक्षक, देवीप्रसाद पांडे योग शिक्षक, दिलीप कुमार पटेल समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे समापन कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यनारायण लड़िया एवं आभार डॉ प्रकाश कुशवाहा द्वारा किया गया l

Related posts

जनरल कौंसिल की बैठक में आठ सुत्रीय मांगों को लेकर 23 नवंबर को संसद भवन में मांग पत्र सौंपेंगे बैठक में किया गया विचार विमर्श

Ravi Sahu

थाना कोतवाली रायसेन में होगी,दो पहिया वाहनों की खुली बोली के माध्यम से नीलामी

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत चन्देला में माननीय प्रधानमंत्री के जीवन से संबंधित बच्चों से पूछे गए प्रश्न

Ravi Sahu

टाईम्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

Ravi Sahu

जैन मिलन शाखा पथरिया की मार्षिक बैठक संम्पन

Ravi Sahu

सिंधी कॉलोनी शहर में अज्ञात जानवर का आतंक, कई बकरियों को बनाया अपना शिकार

Ravi Sahu

Leave a Comment