Sudarshan Today
khargon

धर्म, जाति, संप्रदाय से मुक्त निष्पक्ष होकर मतदान करने की दिलाई शपथ

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

नखरगोन मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में मतदाता शपथ और मतदाता साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. देवड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी वोटर कार्ड बनवाये और आधार से लिंक कराये तथा इसके लिए अपने परिवार व परिचितों को भी प्रेरित करे। मतदाता साक्षरता क्लब संयोजक डॉ.ओएस मेहता ने विद्यार्थियों को धर्म, जाति, संप्रदाय से मुक्त निष्पक्ष होकर मतदान करने की मतदाता शपथ दिलवाई और मतदान के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. संदीप बिड़ला ने अनिवार्य मतदान, वोटर लिस्ट की शुद्धता जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा की। कैंपस एम्बेसडर सावन धनगर और रुचिका पाटीदार ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया और नए मतदाता को फॉर्म नं 6 भरकर ईपिक बनवाने की प्रक्रिया समझाई। शपथ कार्यक्रम मे डॉ. रूपेश जमरे, प्रो. दुर्गा पाटीदार, डॉ. सावित्री भगोरे, डॉ सोनू वर्मा, प्रो. मनोज भारवे, एनसीसी कैडेट शिवम पटेल और एनसीसी, एनएसएस विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

65 गांवों को राजस्व ग्राम बनाने की अधिसूचना जारी, अब पंचायतें करा सकेगी विकास कार्य

Ravi Sahu

शक्तिपीठ गायत्री मंदिर झिरनिया में प्रतिदिन हो रहा है हवन

Ravi Sahu

यहां रोज होता है कुत्तों का भंडारा: नावघाट खेड़ी के अवधूत टाटम्बरी आश्रम में आरती सुनते ही दौड़े चले आते हैं श्वान, फिर लेते हैं दूध रोटी का मजा

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों के मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर परेशान

Ravi Sahu

शासकीय उचित मूल्य की दुकान की जांच में स्टॉक में अंतर पाया

Ravi Sahu

नदी व जलाशयों में मछली पकड़ना 15 अगस्त तक प्रतिबंधित

Ravi Sahu

Leave a Comment