Sudarshan Today
दमोह

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 11 दिसंबर को होगी आयोजित|

शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री ने किया पंपलेट का विमोचन|

दमोह छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा 11 दिसंबर 2022 को संपूर्ण जिले में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित प्रदेश की सर्वाधिक वृहद जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दी जीनियस ऑफ दमोह 2022-23 के पंपलेट का विमोचन मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर एवं मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह परमार ने अपने भोपाल आवास पर आयोजन समिति के वरिष्ठ संरक्षक पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटैल की उपस्थिति में किया|शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर जहां संपूर्ण प्रदेश और देश में विभिन्न प्रकार के आयोजन निरंतर चल रहे हैं तो वही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आजादी के इस अमृत काल को ऐतिहासिक बनाएगी यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रदेश की सर्वाधिक बृहद प्रतियोगिता साबित होगी जब इस आजादी के अमृत काल में छात्र छात्राएं अपनी सहभागिता करेंगे मैं अपनी ओर से सभी छात्र छात्राओं और आयोजन समिति को शुभकामनाएं देता हूँ|संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति का संरक्षण करना अति आवश्यक है हमारे देश को आजाद कराने वाले कई योध्दाओं के जीवन से जुड़ी हुई बातें छात्र-छात्राओं को सीखने मिलेगी बुंदेलखंड का गौरवशाली इतिहास किसी से छुपा नहीं है परंतु बदलते परिवेश में छात्र छात्राओं को इस महत्वपूर्ण कार्य से जोड़ने का अतुलनीय प्रयास निश्चित ही सार्थक सिद्ध होगा आप सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं|आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटैल ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित है जिसमें पूर्व की ही भांति कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को इक्कीस हजार, द्वितीय ग्यारह हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को इक्यावन सौ रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा तो वही जिले स्तर पर चयनित तीनों उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण का अवसर आयोजन समिति द्वारा प्रदान कराया जाएगा साथ ही एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को विशेष सांत्वना पुरस्कार और सम्मिलित समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र संस्था द्वारा प्रदान किए जाएंगे| बुंदेलखंड प्रदेश एवं देश के वीर क्रांतिकारियों,महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही अन्य सामान्य ज्ञान के प्रश्न वैकल्पिक रूप से छात्र-छात्राओं के बीच होगें परीक्षा फार्म जिले के समस्त विद्यालयों में भरना प्रारंभ हो चुके हैं प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसंबर 2022 रविवार को संपूर्ण जिले में एक साथ होगा|पंपलेट विमोचन के दौरान आयोजन समिति के अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही|

Related posts

भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का झारखंड के राज्यपाल ने किया अनावरण

Ravi Sahu

एसपी कार्यालय पार्क, ई-लाइब्रेरी, पुलिस प्रशिक्षण हॉल और पुस्तकालय कक्ष का कल होगा शुभारंभ    आईजी व डीआईजी रिबन काटकर करेंगे शुरुआत

Ravi Sahu

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल सहित

Ravi Sahu

पाँचों मार्कफेड के गोदामों में सीसीटीव्ही केमरा लगाने के प्रयास,खाद वितरण की व्यवस्था

Ravi Sahu

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया

Ravi Sahu

बुंदेली जलवा महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल

Ravi Sahu

Leave a Comment