मुरैना से जिला संवाददाता विजय सिकरवार
मुरैना – जिले में सिविल लाइन थाना प्रभारी एक बार फिर सुर्खियों में है।पहले थाने में चड्ढा पहने हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी का वीडियो सुर्खियों में रहा और अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक स्क्रैप कारोबारी द्वारा सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को पैसे देने की बात कर रहा है।इस वीडियो में स्क्रैप कारोबारी खुलेआम बोल रहा है कि हमे प्रति माह 15 से 20 हजार सिविल लाइन थाना को देने पड़ते हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं।वही इस मामले में डीएसपी अतुल सिंह ने कहा है कि वीडियो हमारे पास आया है इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि अभी हाल में ही सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें थाना प्रभारी प्रवीण चौहान अपने ही सिविल लाइन थाने में चड्ढे पहने हुए महिला फरियादियों के साथ घूमते हुए नजर आए थाना प्रभारी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया उसके बाद अब थाना प्रभारी से संबंधित एक और वीडियो सामने आया है।