Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*क्षेत्र व ग्राम काछीबड़ौदा में तेजा दशमी के पावन पर्व पर सोमवार शाम को निकलेगा निशान का चल समारोह*

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार) क्षेत्र व ग्राम काछीबड़ौदा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोमवार शाम को तेजा दशमी के इस पावन पर्व पर तेजाजी महाराज के निशान का चल समारोह निकाला जाएगा। ग्राम में स्थित दोनों तेजाजी महाराज के मंदिरों की सजावट भी की गई है। धूमधाम के साथ पारंपरिक तरीक़े से निशान का चल समारोह निकाला जाएगा। ग्राम के पुराना बस स्टैंड व राजा साहब के पुराने महल के बड़े दरवाजे के ठीक सामने नए तेजाजी महाराज मंदिर पर शनिवार व रविवार को तेजाजी मंडली के द्वारा तेजाजी खेल का प्रोग्राम भी रात्रि में किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष व बच्चे उपस्थित होकर खेल का आनंद उठा रहे हैं। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि सोमवार को ग्राम में स्थित दोनों तेजाजी महाराज के मंदिरों पर शाम को आरती के साथ निशान का चल समारोह प्रारंभ होगा जो ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर ढोल-धमाकों व अखाड़ों के साथ तेजाजी महाराज के मंदिर पर पहुंचेगा। तेजाजी महाराज के निशान के इस चल समारोह में अखाड़े,ढोल,ताशे आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा। चल समारोह तेजाजी मंदिरों पर पहुंचते ही मन्नत-धारियों की तांतिया तोड़ने का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मन्नत-धारी के साथ-साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। उसके पश्चात निशान को तेजाजी महाराज के समक्ष अर्पण कर निशान-धारी अपने-अपने निशान लेकर घर की ओर प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का वितरण भी किया जावेगा।

Related posts

अमृत सरोवर योजना में बरती जा रही मनमानी सीएम तक पहुंची जिले भर में लगभग 37 करोड़ 15 लाख की लागत से 101 अमृत सरोवर बनाने का काम चल रहा है।

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा के कमर्चारी प्रधानमंत्री आवास की 184 लोगो के नाम की सूची बोड़ा में सार्वजनिक जगह चिपकाई गई

sapnarajput

आज भूमि पूजन करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

कुबेरेश्वरधाम में 16 जून को प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी देंगे शिव भक्ति के गीतों की प्रस्तुति

Ravi Sahu

राजा हिरदे शाह मूर्ति अनावरण व लोधी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

खरगोन जल जीवन मिशन द्वारा गोगावा जनपद पंचायत के ग्राम मगरिया में जनसभा का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

Leave a Comment