Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नगर परिषद बोड़ा के कमर्चारी प्रधानमंत्री आवास की 184 लोगो के नाम की सूची बोड़ा में सार्वजनिक जगह चिपकाई गई

(सुदर्शन टुडे बोड़ा पत्रकार० ओमप्रकाश राठौर बोड़ा)

बोड़ा:-11 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे नगर परिषद कार्यलय के सूचना पटल पर नगर परिषद बोड़ा के कमर्चारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास की 184 लोगो के नाम की सूची बोड़ा में सार्वजनिक जगह चिपकाई गई।बोड़ा नगर के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों की पात्र/अपात्र संबंधित जांच राजस्व विभाग के गठित दल द्वारा की गई, जांच में दल द्वारा 131 हितग्राहियों को पात्र किया गया है ।तथा पूर्व के अनुमोदित 53 हितग्राहियों कुल 184 हितग्राहियों के निकाय द्वारा पांचवी डी.पी.आर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत लाभ दिया जाना है।उक्त हितग्राहियों को लाभ दिए जाने पर दावे आपत्ति आमंत्रण हेतु निकाय के नोटिस बोर्ड पर एवं नायाब तहसीलदार कार्यलय नोटिस बोर्ड पर सूची। चस्पा की गई है। सूचि का अवलोकन कर किसी हितग्राहि को लाभ दिये जाने पर आपत्ति हो तो सूचना प्रकाशन से पंद्रह दिवस के अन्दर लिखित मय दस्तावेज के अधोहस्ताक्षकर्ता के सम्मुख प्रस्तुत कर सकते है। जो हितग्राही प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना में रह गए है वह नगर परिषद बोड़ा कार्यालय में 20.02.2022 तक आकर दस्तावेज जल्द जमा करें।
उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद सलीम खान ने दी।

Related posts

जिले में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई, 7 जनजातीय जनपदों में हुए कार्यक्रम

Ravi Sahu

*घरों के माथे पर लगाये राष्ट्रीय ध्वज का तिलक* *4 लाख तिरंगे लहराएंगे जिले में

Ravi Sahu

110 वे उर्स के मौके पर किया जोहर कलश पेश 10 मार्च से शुरू होगा उर्स मेला।

Ravi Sahu

sapnarajput

ओमकार महाविद्यालय में विश्व हृदय दिवस पर सेमिनार संपन्न दिल का उपयोग करें और दिल को जाने की थीम पर कराया परिचय

Ravi Sahu

राम सेना दल के द्वारा यात्रा राम जी की पातीमा यात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

Leave a Comment