Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बेमौसम बारिश ने छीनी किसानों की मुस्कान गेंहू मक्का चने की फसल प्रभावित

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

किसानों का आरोप मुआवजे में भीकनगांव विधान सभा के साथ किया जाता भेदभाव

झिरन्या। सोमवार बीती रात 12 बजे के करीब में अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई जिसमे झिरन्या क्षेत्र के हर गांव में किसानों की गेहूं मक्का चने की फसल जमीन में बिछ गई और बहुत ज्यादा प्रभावित हुई कल तक जो किसान अपनी लहललाती फसल को देख कर खुश हो रहे थे वो आज बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए ।किसानों ने कहा खरीफ की फसल कम बारिश की वजह सोयाबीन कपास में उत्पादन कम निकला और अब रबी की फसल में बेमोसम बारिश से गेहूं मक्का की फसल प्रभावित हुई हम पर दोहरी मार पड़ रही है

कुछ किसानों ने सांसद महोदय पर आरोप लगाया की फसल मुआवजा अन्य विधान सभा के मुकाबले भीकनगांव विधानसभा के साथ भेदभाव किया जाता है पिछले वर्ष का फसल बीमा का मुआवजा पंधाना क्षेत्र में दिया गया परंतु भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में न तो सोयाबीन कपास प्याज का बीमा मिला न तो सर्वे किया गया भीकनगांव झिरन्या क्षेत्र मुआवजे के नाम से करीब 12 वर्षो से अछूता है

ग्राम डेहरिया, मारुगढ़,राजपुरा, मिटावल,गवला,चैनपुर आभापुरी, शिवना,रातलीपुरा, चिरिया,चैनपुर के किसानों ने कहा किसानों को राजनीति के दृष्टि से न देखा जाए किसान क्षेत्र का अपितु देश का अन्नदाता हैं उसे इसी रूप में देखा जाए एक तरफ सरकार किसान हित की बात करतीं हैं दूसरी तरफ फसल बीमा के नाम पर छलावा किया जा रहा। आदिम जाति सेवा सह.संस्था भी फसल बीमा नही करती और न भोले भाले किसान को कोई सलाह दी जाती। इसलिए वह फसल बीमे से वंचित रह जाते

झिरन्या क्षेत्र में ऐसा कोई बड़ा जनप्रतिनिधि नहीं जो किसानों के न्याय के लिए लड़े सके लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को अपनी रैली, यात्रा सभा करना हो तो भोले भाले किसानों का उपयोग कर लेती जब किसानों की हित की बात आती है तो सब गायब

किसानों ने समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग की है की फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए

 

*झिरन्या पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने क्या कहा*

 

हमारे सांसद महोदय के लिए सभी विधान सभा एक समान है किसी विधान सभा के साथ भेदभाव नहीं किया जाता बल्कि आज ही सासंद जी ने खरगोन कलेक्टर को फोन लगाकर कहा झिरन्या क्षेत्र के किसानों का सर्वे कर सौ प्रतिशत मुआवजा दिया जाए

 

*सुधीर यादव*

पूर्व सांसद प्रतिनिधि झिरन्या

 

 

कलेक्टर आदेशानुसार में और मेरी पूरी टीम पटवारीयो के साथ झिरन्या क्षेत्र के हर गांव में सर्वे कर रही है फसल प्रभावित पर शासन की गाइड लाइन के आधार पर उचित मुआवजा दिया जाएगा

 

*पी सी अजनार*

तहसीलदार झिरन्या

Related posts

मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण

Ravi Sahu

राजपुर पुलिस विभाग द्वारा निरंतर जारी है वाहन चेकिंग अभियान पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा हे विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान।*

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति राजपुर मंडल की बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

पूरा जिला चोरों के हवाले, एक भी चोरी नहीं पकड़ पा रही पुलिस

asmitakushwaha

मध्य प्रदेश की सभी परिवहन चौकियों पर हो रही अवैध वसूली

Ravi Sahu

टेंट हाउस गोदाम में भडक़ी आग, एक करोड के लगभग सामान जलकर हुआ खाक शॉर्ट सर्किट के चलते घटित हुआ हादसा, दो बाइक भी जली

Ravi Sahu

Leave a Comment