Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

 

मॉडल रोड स्वीकृत होने के बाद भी नहीं जा रहा किसी का ध्यान

दमोह। दमोह जिले कि सबसे व्यस्तम रोड जहाँ से लगभग हजारों कि संख्या में लोगो का आना जाना होता है,और मुख्य बात ये है कि इस रोड पर सांसद बंगला, जिला पंचायत अध्यक्ष का बंगला, कलेक्टर का बंगला है वह भी इसी रोड से आना जाना करते है, आपको बता दे शहर कि प्रमुख कलेक्ट्रेट, तहसील इसी रोड में होने के कारण यहाँ से प्रतिदिन सैकड़ो कि संख्या में वाहनों का निकलना होता है यहाँ से गुजरने वाले लोगो द्वारा बताया गया है कि लगभग 1 साल से इस रोड स्थिति बद से बदतर हो गयी है,बरसात के मौसम में तो लोगो का यहाँ से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया था क्योंकि सड़क के चारो तरफ बड़े बड़े गड्ढों ने अपनी जगह बना ली थी जिससे इस रोड पर आय दिन सड़क हादसे होने लगे थे। लेकिन बरसात खत्म होने बाद इस रोड पर लीपापोती के लिए कीर्तिस्तम्भ चौराहे से लेकर महाराणा प्रताप कि मूर्ति तक उन गड्ढों कों भरने के लिए डामल के थिगड़े लगा दिये गए। अब सवाल यह है कि जब ये मॉडल रोड स्वीकृत है तो यहाँ पेंचवर्क का काम क्यों कराया गया।

 

इस सम्बन्ध में जब हमने यहाँ के पार्षद श्रीमती दुर्गेश नंदनी/ शैलेन्द्र सिंह से बात कि तो उनका कहना था, शासन- प्रशासन,एवं जनप्रतिनिधियों ने यहाँ कि जनता कों मॉडल रोड के रूप में एक बड़ी सौगात तो दीं थी,जिसमें बताया गया था कि रोड कों 2 हिस्सों में बनाया जायेगा, सड़क के बीच में पेड़ लगाने के लिए डिवाइडर और लाइट के खम्बे लगाये जायेगे एवं सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा जिससे पैदल निकलने वाले लोगो परेशानी का सामना ना करना पड़े लेकिन मुझे कहावत याद आती है दूर के ढ़ोल सुहावने वैसी ही हालात इस रोड कि है।

पार्षद द्वारा बताया गया कुछ दिन पूर्व जटाशंकर से जबलपुर नाके तरफ रोड कि खुदाई करके उसे बनाने का काम चालू हुआ था, लेकिन ठेकेदार द्वारा रोड कि कम खुदाई करके उसके बेस बनाने में अनिमित्ताये सामने आयी थी जिसे शहर जागरूक युवाओं के माध्यम से प्रशासन कों अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुये इस पर रोक लगा दीं थी।

अब देखना होगा यह कब तक बनाई जाएंगी यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।

वर्तमान में 2 माह से यह रोड आधी खुदी पड़ी है जिससे यहाँ से गुजरने वाले लोगो हादसे होने डर बना रहता है क्योंकि ना तो यहाँ किसी प्रकार के संकेतक बोर्ड लगाये गए है

 

अगर जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया,तो हम सभी वार्ड के लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश स्तर पर अपनी बात रखेंगे जिससे उस रोड का लाभ आम जनता कों मिल सके।

दुर्गेश नंदनी /शैलेन्द्र सिंह पार्षद

 

केंद्रीय मंत्री, केबिनेट मंत्री, विधायक होने के बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि कों इस रोड कि परवाह नहीं है कि जनता कों कितनी मुसीबत का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों कों स्कूल छोड़ने और वापिस लाने में दिक्कत होती है।

जे. पी. मिश्रा वार्डवासी

 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जब हमने इस सम्बन्ध में चर्चा कि तो उनका कहना था कि इस रोड का औपचारिक तौर पर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रोड का निरीक्षण किया है पोल शिफ्टिंग और रोड कि चौड़ाई के सम्बन्ध दमोह कलेक्टर कों अवगत कराया है वहां से जो भी स्टीमेट बनकर आयेगा उसके तुरंत बाद रोड का काम शुरू हो जायेगा।

सी. एम. ओ नगरपालिका परिषद दमोह

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया*

*मॉडल रोड स्वीकृत होने के बाद भी नहीं जा रहा किसी का ध्यान*

दमोह। दमोह जिले कि सबसे व्यस्तम रोड जहाँ से लगभग हजारों कि संख्या में लोगो का आना जाना होता है,और मुख्य बात ये है कि इस रोड पर सांसद बंगला, जिला पंचायत अध्यक्ष का बंगला, कलेक्टर का बंगला है वह भी इसी रोड से आना जाना करते है, आपको बता दे शहर कि प्रमुख कलेक्ट्रेट, तहसील इसी रोड में होने के कारण यहाँ से प्रतिदिन सैकड़ो कि संख्या में वाहनों का निकलना होता है यहाँ से गुजरने वाले लोगो द्वारा बताया गया है कि लगभग 1 साल से इस रोड स्थिति बद से बदतर हो गयी है,बरसात के मौसम में तो लोगो का यहाँ से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया था क्योंकि सड़क के चारो तरफ बड़े बड़े गड्ढों ने अपनी जगह बना ली थी जिससे इस रोड पर आय दिन सड़क हादसे होने लगे थे। लेकिन बरसात खत्म होने बाद इस रोड पर लीपापोती के लिए कीर्तिस्तम्भ चौराहे से लेकर महाराणा प्रताप कि मूर्ति तक उन गड्ढों कों भरने के लिए डामल के थिगड़े लगा दिये गए। अब सवाल यह है कि जब ये मॉडल रोड स्वीकृत है तो यहाँ पेंचवर्क का काम क्यों कराया गया।

इस सम्बन्ध में जब हमने यहाँ के पार्षद श्रीमती दुर्गेश नंदनी/ शैलेन्द्र सिंह से बात कि तो उनका कहना था, शासन- प्रशासन,एवं जनप्रतिनिधियों ने यहाँ कि जनता कों मॉडल रोड के रूप में एक बड़ी सौगात तो दीं थी,जिसमें बताया गया था कि रोड कों 2 हिस्सों में बनाया जायेगा, सड़क के बीच में पेड़ लगाने के लिए डिवाइडर और लाइट के खम्बे लगाये जायेगे एवं सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा जिससे पैदल निकलने वाले लोगो परेशानी का सामना ना करना पड़े लेकिन मुझे कहावत याद आती है दूर के ढ़ोल सुहावने वैसी ही हालात इस रोड कि है।
पार्षद द्वारा बताया गया कुछ दिन पूर्व जटाशंकर से जबलपुर नाके तरफ रोड कि खुदाई करके उसे बनाने का काम चालू हुआ था, लेकिन ठेकेदार द्वारा रोड कि कम खुदाई करके उसके बेस बनाने में अनिमित्ताये सामने आयी थी जिसे शहर जागरूक युवाओं के माध्यम से प्रशासन कों अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुये इस पर रोक लगा दीं थी।
अब देखना होगा यह कब तक बनाई जाएंगी यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।
वर्तमान में 2 माह से यह रोड आधी खुदी पड़ी है जिससे यहाँ से गुजरने वाले लोगो हादसे होने डर बना रहता है क्योंकि ना तो यहाँ किसी प्रकार के संकेतक बोर्ड लगाये गए है

अगर जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया,तो हम सभी वार्ड के लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश स्तर पर अपनी बात रखेंगे जिससे उस रोड का लाभ आम जनता कों मिल सके।
दुर्गेश नंदनी /शैलेन्द्र सिंह पार्षद

केंद्रीय मंत्री, केबिनेट मंत्री, विधायक होने के बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि कों इस रोड कि परवाह नहीं है कि जनता कों कितनी मुसीबत का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों कों स्कूल छोड़ने और वापिस लाने में दिक्कत होती है।
जे. पी. मिश्रा वार्डवासी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जब हमने इस सम्बन्ध में चर्चा कि तो उनका कहना था कि इस रोड का औपचारिक तौर पर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रोड का निरीक्षण किया है पोल शिफ्टिंग और रोड कि चौड़ाई के सम्बन्ध दमोह कलेक्टर कों अवगत कराया है वहां से जो भी स्टीमेट बनकर आयेगा उसके तुरंत बाद रोड का काम शुरू हो जायेगा।
सी. एम. ओ नगरपालिका परिषद दमोह

Related posts

मनोज यादव बने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर के शहर अध्यक्ष

Ravi Sahu

आष्टा पार्वती प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष प्रवेश शर्मा को बनाया गया ।

Ravi Sahu

फाग उत्सव में जमकर उड़ा अबीर गुलाल

Ravi Sahu

नगर परिषद सिलवानी में कार्यरत दीपक कलोसिया भृत्य को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

Ravi Sahu

*डिंडोरी ओडिशा से जबलपुर ले जाया जा रहा 72 किलो गांजा पकड़ा, दो आरोपित गिरफ्तार*

Ravi Sahu

बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं में पोषण के स्तर में जल्द ही होगा सुधार 

Ravi Sahu

Leave a Comment