Sudarshan Today
भिकन गांव

भीकनगांव मुख्यालय का हॉस्पिटल मात्र एक डॉक्टर भरोसे

मो अली खत्री की रिपोर्ट

मुख्यालय के हॉस्पिटल में डॉक्टर 1 और ड्यूटी – बीएमओ,चेकअप,ओपीडी, नाइट ड्यूटी,पोस्टमार्टम, एक डाक्टर क्या करे क्या न करे 

भिकनगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीकनगांव सुबह से लगी मरीजों की भीड़ और डाक्टर की कमी से परेशान होते मरीज , मरीजों के नंबर काफी देर में आने से परेशान हो रहे हैं मरीज और परिजन स्वास्थ्य सुविधाओं कोसते नजर आए। एक तरफ तो सरकार स्वास्थ्य को लेकर बड़ी बड़ी योजनाओं को निकालती है हाल में कोरोना वायरस जैसे बड़ी बीमारियों से निजात मिली है। इसके बावजूद भी खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील पर नजर नही है मामला है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीकनगांव ब्लाक का आये दिन डॉक्टर व स्टाफ की कमी व मेडिशिन के कारण मरीजो को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है बच्चो के चेकअप से लगाकर ओपीडी में स्टाफ की कमी भर्ती महिलाओं की जांचों से लेकर पोस्टमार्टम व बीएमओ का चार्ज तक सिर्फ 1 डॉ के भरोसे भीकनगांव स्वास्थ विभाग लेकिन यहां कोई देखने नही आता जिस हॉस्पिटल में कम से कम 7 डॉक्टर होने चाहिए थे वहां सिर्फ 1 डॉक्टर के भरोसे ही भीकनगांव स्वास्थ्य विभाग चल रहा है डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजो को जिला अस्पताल खरगोन रेफर कर दिया जाता है।  CSC हॉस्पिटल भीकनगांव में 2 डॉक्टर हैं । एक में और बीएमओ सर ,बीएमओ सर अभी ट्रेनिंग पर है ।अभी कुल 1 डॉक्टर पूरे हॉस्पिटल में हे आज मरीजों का लोड ज्यादा होने से काल्धा से डॉक्टर दुर्गेश को बुलवाया है।मेडिकल ऑफिसर dr हिमांशु अग्रवाल जिला से 22 डॉक्टर पीजी करने गए हुए हैं जेसे जेसे शासन से नियुक्तियां होंगी वैसे वैसे पूर्ति करेंगे ।खरगोन सीएमएचओ dr. डी. एस. चौहान

Related posts

7 साल से फरार आरोपी स्थाई वारंटी 500 रू ईनामी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया

asmitakushwaha

*भिकन गांव में अवैध हथियार (देशी पिस्टल) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

*भिकन गांव में अवैध हथियार (देशी पिस्टल) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

भिकानगांव नगर पालिका अध्यक्ष पर कांग्रेस ने किया कब्जा*

Ravi Sahu

पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर जैन समाजजनों द्वारा रैली निकालकर सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

asmitakushwaha

Leave a Comment