Sudarshan Today
देशभिकन गांव

*भिकन गांव में अवैध हथियार (देशी पिस्टल) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

 

 *मो अली खत्री की रिपोर्ट*

 

03 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कीमती करीब 30,000/- रुपये

• 03 आरोपी गिरफ्तार

• जप्त कार की किमत 10,00000 रू.

 

पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीरसिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजू चौहान व्दारा अवैध हथियार का परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं । इसी तारतम्य में थाना भीकनगांव पर दिनांक 20.10.2022 को प्राप्त अवैध हथियार की मुखबिर सूचना व्दारा सुचना मिली की बमनाला रोड से ओरा कार सफेद कलर की वाहन क्र. एमपी 04 टीबी 4651 आने वाली है जिसमे तीन लोग है जिनके पास अवैध पिस्टल है । मुखबीर की सुचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी को अवगत कराया, मुखबिर के बताए अनुसार घटनास्थल शनि मंदिर पर वाहन चेकिंग लगाई । चेकिंग के दौरान रात 21.50 बजे खरगोन तरफ से आती हुई सफेद कलर की कार को रोका गया । कार मे 3 व्यक्ति चालक सहित बैठे थे । जिनको कार से उतारकर नाम पता पूछा तो चालक की बाजु वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नारायण पिता भूरेसिंग रघुवंशी निवासी भोपाल बताया, जिसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल बायी तरफ कमर मे खोसी हुई मिली । चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चंद्रभान पिता भगवानसिंह निवासी भोपाल बताया, जिसकी जामा तलाशी मे पेंट मे एक पिस्टल मिली । तीसरे व्यक्ति का नाम बबलू पिता रघुवीर निवासी भोपाल बताया जिसकी जामा तलाशी लेते कमर मे बायी तरफ खोसी एक देशी पिस्टल मिली जिसके बट पर सफेद प्लास्टिक की पट्टी लगी हुई मिली । तीनो के संबंध मे वैध लायसेंस पूछते नही होना बताया । जो उक्त आरोपियों से पृथक पृथक उक्त हस्तनिर्मित लोहे की देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई विधिवत जप्त किया गया।

आरोपीयो द्वारा अवैध प्रयोजन हेतु एवं अवैध लाभ अर्जित करने के आशय से पिस्टल अपने कब्जे से में रखना पाया जो अपराध धारा 25(1) आयुध अधि. 1959 का दण्डनीय पाया जाने से आरोपी नारायण, चंद्रभान व बबलू को विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी नारायण, चंद्रभान व बबलू के विरुद्ध अपराध धारा 25(1) आयुध अधि. 1959 का पंजीबद्ध कर अवैध हथियार क्रय करने के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपगण :-

01 नारायण पिता भूरेसिंह रघुवंशी उम्र 47 साल निवासी अयोध्या बायपास भोपाल ।

02 चंद्रभान पिता भगवानसिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी शाहपुरा भोपाल ।

03 बबलू पिता रघुवीर उम्र 34 वर्ष निवासी रेल्वे स्टेशन के पाल भोपाल ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भीकनगांव सौरभ बाथम के निर्देशन में उऩि अजयसिंह चौहान, आर.566 आशीष, आर.645 धर्मेन्द्र यादव, आर.358 अनिल बडोले, आर.507 राकेश पाटिल, आर. 976 दीपक, आर. 943 विशाल, आर.890 ज्ञानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में ट्रांसपोर्ट नगर का सपना 30 साल पहले 1990 में देखा गया। कई अड़चन इस काम को करने के लिए सामने आई, कलेक्टर रतलाम को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कमर कसी। जो काम 30 साल से अधिक समय में नहीं हो पाया, वो 30 दिन

asmitakushwaha

विधुत की सपेट में आने मृत्यु होने पर पीडित परिवार को शिवसेना की ओर से 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Ravi Sahu

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित शाह का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

बांग्लादेश में हिन्दुओ पर ही क्यों होते है हमले , इस्कॉन मंदिर भी निशाने पर; आखिर क्या है वजह ?

Ravi Sahu

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” के नारे के साथ मतदान की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

काग्रेस नेता एवं समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ का जन्मदिवस 5 जुलाई बुधवार को मनाय जाएगा

Ravi Sahu

Leave a Comment