Sudarshan Today
भिकन गांव

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी यो के कब्जे से कुल 04 अवैध हथियार जप्त

भिकन गांव से मो अली खत्री की रिपोर्ट

• आरोपीयो से कुल जप्त अवैध हथियार की कीमत लगभग 46,000 /- रुपये

पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु संदेहियों पर निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के परिपालन मे थाना भीकनगाँव मे अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 15.06.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेल्दा तरफ से एक सिकलीकर अवैध देशी पिस्टल व कट्टे बैचने के लिये लेकर आ रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री सौरभ बाथम के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान वेदा नदी पुल के पास झाडियों की आड का सहारा लेकर घात लगाकर बैठ गये । कुछ देर बाद मुखबिर व्दारा बताये हुलिये अनुसार एक सिकलीकर ग्राम सेल्दा तरफ से अपने हाथ मे एक कपडे की थैली लेकर पैदल पैदल आते हुए दिखा । जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम सतनाम बताया । सतनाम उर्फ सत्ता के हाथ मे रखी थैली को चैक करते थैली मे 01 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल लोहे की मैग्जीन, 01 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल लोहे की मैग्जीन वाली 02 देशी कट्टे मिले । सतनाम उर्फ सत्ता से उक्त देशी हस्तनिर्मित पिस्टल व कट्टे लाने ले जाने व रखने का लायसेन्स का पुछा तो कोई लायसेंस नही होना बताया ।

आरोपी सतनाम को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी जसपालसिंह पिता सोहनसिंह पटवा जाति सिकलीकर उम्र 44 वर्ष निवासी सिगनूर का नाम बताया जिसके साथ मिलकर उक्त अवैध हथियार का निर्माण किया गया था । पुलिस टीम तत्काल जसपालसिंह के घर पर दबिश दी गई जिसमे जसपालसिंह को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध हथियार बनाने की सामग्री को जप्त किया गया । उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना भीकनगाँव पर अपराध धारा 25(1) आर्म्स ऐक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम –

1. सतनाम उर्फ सत्ता पिता अभयसिंह पटवा जाति सिकलीकर उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिगनूर ।

2. जसपालसिंह पिता सोहनसिंह पटवा जाति सिकलीकर उम्र 44 वर्ष निवासी सिगनूर ।

जप्तशुदा मशरुका

1. 02 देशी पिस्टल अनुमानित कीमत लगभग 30,000/-

2. 02 अधबने कट्टे अनुमानित कीमत लगभग 16,000/-

पुलिस टीम-

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री सौरभ बाथम के नेतृत्व मे सउनि शत्रुघ्न देशमुख , सउनि नरेन्द्रसिंह कुशवाह, आर.645 धर्मेन्द्र, आर.566 आशीष, आर.976 दीपक, आर.507 राकेश, आर.968 पंकज, आर.943 विशाल , आर.73 शैलेष विशेष योगदान रहा ।

Related posts

*भिकन गांव में अवैध हथियार (देशी पिस्टल) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

यातायात जागरूकता रैली निकाली

asmitakushwaha

खरगोन जिले की भीकनगांव नगरीय निकाय चुनाव में 6 कांग्रेश 6भाजपा 3निर्दलीय ने मारी बाजी

Ravi Sahu

भीकनगांव में 73% मतदान हुआ।

Ravi Sahu

आज भीकनगांव में किसानों ने तहसील दार को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर जैन समाजजनों द्वारा रैली निकालकर सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

Leave a Comment