Sudarshan Today
रायसेन

अवैध कॉलोनियों की बढ़ रही संख्या:शहर में हर साल बढ़ती जा रही है अवैध कॉलोनियां, बरसात में होगी परेशानी

रायसेन।रायसेन नगर में हर साल अवैध कॉलोनियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।जिससे अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के हौसले बुलंद हैं, नगर की अवैध कॉलोनियों में जिन लोगों ने प्लाट खरीद कर मकान बना लिए हैं। वे मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हो रहे हैं। नगर में कई कॉलोनियां सालों पहले काटी गई थीं।लेकिन इन कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों ने अभी तक कॉलोनियों की रेरा से अनुमति नहीं ली है।
वहीं नगर की कई कॉलोनियों में तो सड़क और नाली की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका। कई कॉलोनियां ऐसी हैं जहां बरसात के दिनों में पानी भराव की समस्या खड़ी होती है ।जिससे लोगों का सामान तक खराब हो जाता है। इतना सब होने के बाद भी कोई जिम्मेदार कॉलोनाइजर सुध नहीं लेता है। यहां की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। रायसेन शहर
की कई कॉलोनियां अवैध हैं, लेकिन कॉलोनाइजर अपनी कॉलोनी को रेरा से अनुमति प्राप्त बताकर लोगों को प्लॉट बेच रहे हैं।

अवैध कॉलोनियों में पसरा रहता है रात में अंधेरा….
कई कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है।जिससे कॉलोनियों में रात के समय अंधेरा छाया रहता है। इस वजह से कई लोगों को कॉलोनी में अंधेरे में आना-जाना पड़ता है। अंधेरे में रास्ते से गुजरते समय लोगों को जहरीले जानवराें के काटने या पत्थर की वजह से चोट लगने का डर बना रहता है।

पानी जमा होने से बीमार हो जाते हैं लोग….

इन अवैध कॉलोनियों में राेड और नाली का निर्माण नहीं होने से कई जगहों पर घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर आता है। वहीं कच्ची नालियां हैं ।जिससे पानी की निकासी नहीं होती है। इससे एक ही जगह पर महीनों से पानी जमा है। जिससे मक्खी मच्छर और गंदगी के कारण बदबू भी आ रही है, इस वजह से कॉलोनियों में रहने वाले लोग बीमार हो जाते हैं।

नहीं मिल रही बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं…..
जब लोग मकान बनाने के लिए कॉलोनियों में जाते हैं तो उन्हें कॉलोनियों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं होती हैं। इस वजह से लोग प्लॉट खरीदने के बाद परेशान होते हैं। लोग जैसे-तैसे मकान बना भी ले तो कई कॉलोनियों में पीने के पानी, गंदे पानी या बरसात के पानी की निकासी, बिजली, सड़क, स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। इस वजह से लोग कॉलोनी में मकान बनाने के बाद पछताते रहते हैं।

बरसात में कीचड़ और गंदगी से होगी परेशानी
कई कॉलोनियों में सड़कें और बरसात के पानी निकासी के लिए कॉलोनाइजरों द्वारा नाली नहीं बनाई गई हैं। इस वजह से इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बारिश के दिनों में कॉलोनी में जलभराव और सड़क कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ेगा। इससे हर साल बरसात में काफी समस्या होती है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।.

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

Related posts

ऑनलाइन आवेदन करें 10 से 25 जनवरी तक:डीएलएड परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करें एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर

Ravi Sahu

स्वच्छता सर्वेक्षण अब पहले से ज्यादा कठिन:सड़क, सार्वजनिक भवन की दीवारों पर गुटखे के धब्बे मिले तो कटेंगे नंबर, रैंकिंग भी गिरेगी

Ravi Sahu

दिनांक 21-10-2022 शुक्रवार स्लग-02-स्वदेशी व्यवसाय:बाजार में चायनीज दीपक की कीमत 5 रुपए में 1 और देशी मिट्टी के बने 30 रुपए में 16

Ravi Sahu

माइनिंग अधिकारी ने 7-8 फाइलों पर नहीं किए हस्ताक्षर जुर्माने के बाद भी भटक रहे जुर्माना देयताओ बढ़ी परेशानी

Ravi Sahu

बिगड़ते ग्लोबल सिस्टम को सुधारने जनप्रतिनिधि,आम व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं

Ravi Sahu

दीपावली के बीच कुम्हारों को काफी नुकसान:ज्यादा बारिश होने से बिगड़ा काम, कम बन पा रहे देशी दीपक

Ravi Sahu

Leave a Comment