Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल के गोधना मैं सिर्फ कागजों पर नल जल योजना 1 साल पहले ही पूरा हो चुका है निर्माण ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पानी

 

 

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

 

 

नल जल योजना का निर्माण 1 साल पहले ही हो चुका है लेकिन एक साल में से बंद है ऐसे में बूंद भर भी पानी गांव वालों को नहीं मिल पा रहा है और नल जल योजना शो पीस बनी हुई है नल जल चालू कराए जाने जाने अनेक बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी वर्ग से शिकायत की गई इसके बावजूद इसके गंभीरता से नहीं लिया गया नल जल योजना बंद रहने से लोग को परेशान होना पड़ रहा है कि हालत इन दिनों ग्राम पंचायत गोधना में बनी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि चिचोली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधना आती हैं। गांव वालों के लिए 1 साल पहले नल जल योजना बनवाई गई परंतु 1 साल से ज्यादा समय होने जा रहा है नल जल योजना चालू नहीं हो पा रही है जिससे गांव वालों को परेशानी पढ़ रही है

 

ठेकेदार पर लगाया आरोप

 

ग्रामीणों का आरोप है की ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य कर नल जल योजना शुरू कर दी थी नलों के पास टांके भी नहीं है कोई जगह पर पाइप निकाल कर आधा अधूरा काम किया गया शुरुआत के दिनों तक नल जल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई होती थी लेकिन अब सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत में भी नल जल योजना शुरू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा योजना को अपने अधीन हैंडअवर नही किया ह।

ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पानी की बाहरी किल्लत झेलना पड़ रहा है नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल गया है ठेकेदार ने आधा आधा अधूरा काम करके ग्रामीणों को संतुष्टि दिलाई थी परंतु उसके एक 1 साल बाद नल जल योजना पूरी तरह ठप हो गया है इस शिकायत को लेकर जिम्मेदार अधिकारी को देखना चाहिए गा

Related posts

उपभोक्ता आयोग बैतूल का आदेश किसानों को बीमा राशि देना बैंकों की जिम्मेदारी

Ravi Sahu

बैतूल उज्जैन की तर्ज पर निकली बैतूल में बाबा महाकाल की बारात

manishtathore

खाटू श्याम के कीर्तन से झुमा चिचोली का साबाड़ाना।

rameshwarlakshne

खिलते कमल अभियान के तहत प्रतिभावान युवा सम्मेलन हुआ आयोजित

manishtathore

जनपद भीमपुर की ग्राम पंचायत टीटीवी में प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन का कार्य मे भारी लापरवाही

rameshwarlakshne

भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कंचन पठाड़े को बैतूल भाजपा जिला महिला मोर्चा मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी

Ravi Sahu

Leave a Comment