Sudarshan Today
बैतूल

सावधानी ही सुरक्षा – पुलिस अधीक्षक बेतूल

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा रक्षित केंद्र पर लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को लाल रिबन लगाकर एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के संबंध में जागरूक किया इस दौरान उन्होंने कहा कि रोग से बचाव सावधानी ही सुरक्षा है किसी भी रोग की प्रारंभिक पहचान एवं उसके संबंध में विस्तृत ज्ञान द्वारा रोग पर जीत हासिल की जा सकती है एक पुलिसकर्मी के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अनिवार्य है सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी में लाल रिबन धारण कर एड्स जैसी खतरनाक महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जिला चिकित्सालय से वरिष्ठ डॉक्टर आनंद मालवीय जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण एवं सोसाइटी बेतूल अरुण वाघमारे प्रोग्राम ऑफिसर जुबेर खान डाटामैनेजर द्वारा एड्स दिवस के अवसर पर लाइलाज एवं संक्रमित बीमारी के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया मानव श्रृंखला द्वारा एड्स का मोनो बनाकर पुलिसकर्मियों ने दिया जागरूकता संदेश पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज रक्षित केंद्र बेतूल के एमटी प्रांगण में पुलिसकर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से एड्स मोनो बनाया गया एवं जागरूकता संदेश दिया गया इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक मनोरम बघेल, सूबेदार संदीप सुनेश, उप निरीक्षक आर्म्स नवीन सोनकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Related posts

“एक शातिर नकबजन गिरफ्तार, लगभग एक लाख रूपये का मशरूका बरामद ,” भेजा गया उपजेल मुलताई, आमला पुलिस की कार्यवाही,”

Ravi Sahu

*आबकारी बैतूल द्वारा सालवर्डी मेंले को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

manishtathore

सारनी बचाव अभियान के तहत बंद रहा सफल ,वाहन रैली निकालकर किया गया विरोध प्रदर्शन

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के तत्वधान में 15 दिवसीय आत्मरक्षा कराते का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का शिविर का आयोजन 

asmitakushwaha

सीएम की सभा मे हंगामा मचने के बाद पटवारी हरिदास क्षीरसागर पूनम उइके सहित चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस*

rameshwarlakshne

देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालो पर आखिर कारवाही कब ,,,,,,,

Ravi Sahu

Leave a Comment