Sudarshan Today
आष्टामध्य प्रदेश

यातायात नियमों का पालन एवम सड़क सुरक्षा के सराहनीय प्रयास*

पंकज जैन आष्टा

 

सीहोर पुलिस आष्टा थाना एव डीबीसीपीएल प्रशासन ने वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का पालन करने एवम सड़क सुरक्षा जनजागकता हेतु सयुक्त रूप से चलाया अभियान

यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फुल दे कर किया सम्मानित
यातायात नियम पालन एवं नशा मुक्ति के लिए जागरुक किया अमलहा टोल पर एस डी ओ पी आष्टा श्री मोहन सारवन के मार्गदर्शन मे समाज लोगो को सड़क दुर्घटना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस जागरूकता अभियान को चलाया । श्री सारवान ने बताया कि सुरक्षित वाहन उपयोग के लिए हम डी बी सी पी एल – सी एस आर प्रशासन के साथ मिल कर वाहन चालकों से निवेदन के साथ यातायात नियम पर्चे, रेडियम स्टीकर वितरित कर अपिल कर रहे हैं । चौकी प्रभारी अमलहा अविनाश भोपले ने बताया कि यातायात नियम का पालन नहीं करने से अक्सर हम अपनी सुरक्षा में चुक कर बैठते हैं।
सीहोर पुलिस प्रशासन ने देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन के साथ सयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया , ताकि आमजन नियम का पालन करने हेतु प्रोत्साहित हो एवं नशे के दुष्परिणाम से अवगत हो तथा हेलमेट, गतिसीमा, चौराहा रोड पार करने पर सावधानी सहित यातायात नियमों को समझे।

इस अवसर पर एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान चौकी प्रभारी अमलाहा अविनाश भोपले डीबीसीपी एल सी एस आर प्रबन्धक ,पुलिस बल कोरिडोर मैनेजर गौरव सिंह, मैनेजर रवि पवार, अरूण शर्मा पवन मेहता एवं कई सम्माननीय उपस्थित थे।

Related posts

IAS, विशेष सचिव (आई टी एवं इलेक्ट्रानिक्स) के द्वारा अस्थाई गौशाला घासय पुरा, बरूआ सागर का निरीक्षण किया गया।

sapnarajput

सेवा , सुशासन , गरीब कल्याण , नवाचार , दृढ़ इच्छाशक्ति , श्री नरेन्द्रमोदी सरकार के इन ही 5 स्तंभों से 8 साल में संकल्प से सिद्धि की यात्रा का अमिट इतिहास लिखा है- आलोक शर्मा आयोजित पत्रकारवार्ता में केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यो की दी जानकारी

Ravi Sahu

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के के वक्तव्य पर रोष जाहिर किया डॉ शिरीष सोनी ने किया

Ravi Sahu

मामा के यहां आए 17 वर्षीय युवक की नदी में डूबकर मौत

asmitakushwaha

पीपरा पुलिस ने छापेमारी कर शराब भट्ठी को किया धवस्त

Ravi Sahu

अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रामजी लाल वर्मा को सौंपा मांग पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment