Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

सेवा , सुशासन , गरीब कल्याण , नवाचार , दृढ़ इच्छाशक्ति , श्री नरेन्द्रमोदी सरकार के इन ही 5 स्तंभों से 8 साल में संकल्प से सिद्धि की यात्रा का अमिट इतिहास लिखा है- आलोक शर्मा आयोजित पत्रकारवार्ता में केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यो की दी जानकारी

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

 

सीहोर। 8 साल पहले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के बनने के बाद मोदी सरकार ने हमेशा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है। केंद्र सरकार की हर योजना और हर नीति के पीछे गरीब रहा है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ही मोदी सरकार का लक्ष्य है। मोदी सरकार ने जन कल्याण के लिए जन भागीदारी के साथ जन सरोकार और समर्पित जन जन की सरकार रही है।
आज 2014 से पहले देश की बड़ी आबादी जिसमें खासकर महिलाएं थी, के बैंक खाते तक नहीं हुआ करते थे देश का गरीब मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं बन पाया था। मोदी सरकार के इन 8 सालों में इस देश में 45 करोड़ से ज्यादा जनधन के खाते खुलवा कर देश के गरीब को भी मुख्यधारा के अर्थ तंत्र का हिस्सा बनाया है। यह कार्य मोदी सरकार की अद्वितीय मिसाल है। मोदी सरकार के पहले देश मे एक दल की लम्बे समय तक सरकार केंद्र में रही लेकिन कभी उस गरीब के बारे में उन सरकारों ने जिसमे कांग्रेस का सबसे अधिक कार्यकाल रहा उस गरीब के बारे में नही सोचा जो झुग्गी में रहता था। अगर इनके बारे में किसी ने सोचा तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। आज देश में 2 करोड़ 39 लाख गरीब को उसके सपने के घर की चाबी सौपी गई है।
यह कहना है भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोपाल नगर निगम के पूर्व महापौर युवा भाजपा नेता श्री आलोक शर्मा का जो उन्होंने आज क्रिसेंट रिसोर्ट में मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मप्र भाजपा द्वारा मनाये जा रहे “सेवा-सुशासन-गरीब कल्याण” पखवाड़े के तहत आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार के विकास के कार्यों की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को देते हुए कहे।
श्री आलोक शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले 60 सालों में देश मे सिर्फ 55% घरों तक ही रसोई गैस की पहुंच हुआ करती थी । 2014 के बाद जब से मोदी सरकार आई सरकार ने अपने 8 सालों के कार्यकाल में देश के लगभग शत प्रतिशत परिवारों को इस दायरे में लाने का सफल प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 में भारत ने “जान भी और जहान भी” का संकल्प लेकर दुनिया के सामने अपने मानवतावादी दृष्टिकोण से परिचय कराया।
आज मोदी सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा हैं। यह 8 वर्ष भारत के लिए स्वर्णिम काल खंड रहा है। इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को एक नई दिशा दी है और विकास के नए आयाम गढ़े है। नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों को सहारा दिया, महिलाओं में सुरक्षा और आत्मसम्मान के भाव को जागृत किया, युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया, किसानों का विश्वास जगाया और आम नागरिकों के भरोसे और अपेक्षाओं को बढ़ाया है। इसके पीछे का कारण सिर्फ एक ही है कि लोगों ने पिछले 8 साल में अपनी अपेक्षाओं को पूरे होते मोदी जी के नेतृत्व में देखा है। देश में हो रहे बदलाव को महसूस किया है। नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में शासन की पद्धति बदली है, कार्य संस्कृति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, राजनीति से परिवारवाद तुष्टीकरण और भेदभाव समाप्त हुआ है। यह दौर सबका साथ सबका विकास का मंत्र है। मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबंध है। श्री आलोक शर्मा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय रहा है। नागरिकता संशोधन कानून के द्वारा मोदी सरकार ने शरणार्थियों को नागरिकता देकर उन्हें गौरव मय जीवन जीने का सराहनीय कार्य किया। हमारी सरकार ने महिलाओं के हितों को प्राथमिकता दी, उनके सशक्तिकरण पर ध्यान दिया, जिसका एक बड़ा उदाहरण तीन तलाक जैसे कानून है लंबे समय से हमारी मुस्लिम माताएं और बहनें तीन तलाक जैसी कुप्रथा को झेल रही थी। मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, देश में शांति व शांति का वातावरण की स्थापना करना, उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाना, एक देश एक राशन कार्ड जैसी योजनाओं ने देशों के गरीबों को एहसास कराया कि हमारे गरीब, देश के किसी कोने में रहे उन्हें सरकार मिलने वाले राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। आत्मनिर्भर भारत जन धन योजना के माध्यम से 45 करोड़ 21 लाख खाते बैंकों में खुलवाना, किसानों को सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास, किसान सम्मान निधि हमारे किसान भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ है। आज देश में किसान सम्मान निधि के द्वारा मोदी जी द्वारा 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में साल के ₹6000 भेजे जाते हैं। यह सीधा पैसा उनके खाते में पहुंचता है। चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राजकुमारों को क्या पता कि सर पर छत नहीं होने का दुख क्या होता है। प्रधानमंत्री ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए 2024 तक सभी गरीबों को घर देने का जो संकल्प लिया है। आज खुशी हो रही है कि अभी तक 2 करोड़ 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाबी सौप दी गई है। एक समय था जब हमारी माता बहने चूल्हे पर रोटी बनाती थी और लकड़ी के धुंए से उनकी आंखों की रोशनी तक चली जाती थी। लेकिन उज्जवला योजना के द्वारा मोदी सरकार ने महिलाओं के जीवन में उजाला लाया और आज 9 करोड़ से अधिक माता और बहनों को धुए से आजादी दिलाई। आज देश का गरीब पूर्व में चिंता में रहता था कि अगर उसे या उसके परिवार में कोई गंभीर बीमारी हो गया तो उसका इलाज कैसे करायेगा। लेकिन मोदी सरकार ने गरीब की चिंता को खत्म किया है। आज उनके इलाज के लिए मोदी जी ने कार्ड दे रखा है आयुष्मान योजना के द्वारा हमारे गरीब भाई-बहन 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं। अभी तक 3 करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में अपना इलाज करा कर मोदी सरकार को दिल से धन्यवाद दे रहे है। आज मोदी सरकार गरीबों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने का मंत्र लेकर काम कर रही है। उनके स्वास्थ्य की चिंता कर रही है,उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन उन्हें मिल रहा है, आवास मिल रहे है,किसानों को किसान सम्मान निधि खातों में पहुच रही है। बीते 8 वर्षो में मोदी जी ने गरीबों के जीवन स्तर को उठाने का सफल प्रयास किया है। आज गरीबों को उम्मीद के नए पंख लगे है, उनमें आत्मविश्वास जगा है। मैं मानता हूं कि मोदी जी जैसा करिश्माई नेता ही यह सब कर सकता है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू हुआ स्टार्टअप इंडिया युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। अब तक लगभग 70 हजार से अधिक स्टार्टअप को मान्यता मिल चुकी है। मोदी जी की सरकार पहली ऐसी सरकार है जो भारत के सांस्कृतिक गौरव के पुनर्स्थापना की दिशा में भी कारगर प्रयास कर रही है। काशी कॉरिडोर, भव्य राम मंदिर का निर्माण, विदेश से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को लाना, वर्षों पुराने कलाकृतियों को लाना। प्रधानमंत्री जी ने भारत की धरोहर को सुरक्षित करने का काम किया है। मोदी सरकार ने पूरी विकास यात्रा में आम जनता को भी जोड़ रखा है। गैस सब्सिडी छोड़ने की बात हो या योग दिवस मनाने की बात हो अथवा स्वच्छता जैसे विषय पर जागरूकता की बात हो, मोदी जी ने जनभागीदारी से जनविश्वास तक की यात्रा पूरी कि है। मोदी जी के कार्यकाल के 8 वर्ष गरीबों किसानों श्रमिकों के लिए पूरी तरह समर्पित रहे है।
“केंद्र की ही तरह गरीब कल्याण लक्ष्य है मप्र सरकार का”
श्री आलोक शर्मा ने कहा की केन्द्र सरकार की ही तरह मप्र की शिवरसिंह चौहान की सरकार का भी लक्ष्य जनकल्याण है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब कल्याण का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं रहेगा, कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके सर पर छत न हो। न ही किसी गरीब का बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित रहेगा।
आलोक शर्मा ने कहा कि हम गरीबों को मुफ्त राशन देते हैं, घर दे रहे हैं तो कुछ लोगों के पेट मे दर्द होता है। पर हमें उनकी चिंता नहीं। हमारी सरकार ने तय किया है कि हर जिले को गुंडे बदमाशां के भय से मुक्त करेंगे और आप रोज देखते और सुनते होंगे कि गुंडों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल रहा है। अभी तक हमने प्रदेश में कई हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है। श्री आलोक शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति को अपना घर मिल रहा है। साथ ही हमारी प्रदेश सरकार ने तय किया है कि गरीब का बच्चा यदि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम की पढ़ाई करना चाहता है तो उसकी फीस की चिंता उनके माता पिता नहीं बल्कि उनका मामा शिवराज सिंह चौहान भरेगा। हमने गरीब मजदूरों के लिए संबल योजना बनाई, ऐसी योजना को कांग्रेस ने सरकार बनते ही बंद कर दिया था। लेकिन हमने फिर उस योजना को चालू कर दिया है।
पत्रकारवार्ता में उपस्तिथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत किया। पत्रकारवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय,जिला महामंत्री श्री राजकुमार गुप्ता,रवि नागले,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दामोदर राय एवं सीताराम यादव,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता,नगर भाजपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सह मीडिया प्रभारी हृदेश राठौर आदि उपस्तिथ थे।

Related posts

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आधा दर्जन बदमाशों ने हेमराज ढाबे पर कुल्हाड़ी और डंडों से की तोड़फोड़

Ravi Sahu

एड्स पखवाड़ा के तहत आयोजित किये जा रहे जागरूक कार्यक्रम

Ravi Sahu

हरदा मिलावटी सोने के आभूषण बेचने वाले लालाजी ज्वेलर्स संचालक न्यायालय से प्रकरण वापस उठाने उपभोक्ता पर लगा रहा ब्लैकमेलिंग और अड़ीबाजी के आरोप, थाने और न्यायालय में की शिकायत

Ravi Sahu

मध्य रेलवे मुंबई जीएम ने बुरहानपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण कहा भुसावल से नई दिल्ली तक रेल लाईनों का विस्तार का कार्य जल्द होगा अधूरे रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाई जाएंगी

Ravi Sahu

asmitakushwaha

धूमधाम के साथ मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म जयंति

Ravi Sahu

Leave a Comment