Sudarshan Today
राजगढ़

पहली बार हो बन रहा सीसी रोड, बाउंड्री निर्माण वर्षों से नहीं था नेवज मुक्तिधाम में आने जाने का सही रास्ता।

 

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

 

राजगढ़।राजगढ़ नगर के लिए किस प्रकार से विकास कार्यों को करते हुवे नगर को विकसित वा सुंदरता जनता के लिए प्रधान की जा सके । और किन-किन स्थानों का चयन किया जाए और किस प्रकार नगर को विकसित करते हुए यहां हर तरफ विकास कार्य दिखे इस प्रयास से जो क्षेत्र पहले छूटे हुए थे उन्हें चयनित कर तत्काल वहां काम शुरू कराने का काम अगर किसी ने किया है तो वह राजगढ़ नगर पालिका परिषद ने किया है। स्टेट जमाने से राजगढ़ का दूसरा श्मशान घाट जिसे नेवज मुक्तिधाम के नाम से राजगढ़ नगर में जाना जाता है लेकिन इस स्थान पर विकास की अगर बात करें तो यहां आज तक यहाँ ना सीसी हो पाई थी और ना ही बाउंड्री वाल लेकिन जैसे ही नई परिषद का गठन यहां हुआ तो वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने जिम्मा उठाते हुए 25 लाख की राशि से यहां विकास कार्य शुरू करा दीये है। जिसमें प्रथम चरण में 5 लाख की राशि से सीसी सड़क का काम शुरू हो चुका है। वही 20 लाख रुपए की राशि से बनने वाले बाउंड्री वाल का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है। जिस का भूमि पूजन सोमवार को विधिवत कराया गया।

पहली बार हो बन रहा सीसी रोड, बाउंड्री निर्माण वर्षों से नहीं था नेवज मुक्तिधाम में आने जाने का सही रास्ता।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़।राजगढ़ नगर के लिए किस प्रकार से विकास कार्यों को करते हुवे नगर को विकसित वा सुंदरता जनता के लिए प्रधान की जा सके । और किन-किन स्थानों का चयन किया जाए और किस प्रकार नगर को विकसित करते हुए यहां हर तरफ विकास कार्य दिखे इस प्रयास से जो क्षेत्र पहले छूटे हुए थे उन्हें चयनित कर तत्काल वहां काम शुरू कराने का काम अगर किसी ने किया है तो वह राजगढ़ नगर पालिका परिषद ने किया है। स्टेट जमाने से राजगढ़ का दूसरा श्मशान घाट जिसे नेवज मुक्तिधाम के नाम से राजगढ़ नगर में जाना जाता है लेकिन इस स्थान पर विकास की अगर बात करें तो यहां आज तक यहाँ ना सीसी हो पाई थी और ना ही बाउंड्री वाल लेकिन जैसे ही नई परिषद का गठन यहां हुआ तो वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने जिम्मा उठाते हुए 25 लाख की राशि से यहां विकास कार्य शुरू करा दीये है। जिसमें प्रथम चरण में 5 लाख की राशि से सीसी सड़क का काम शुरू हो चुका है। वही 20 लाख रुपए की राशि से बनने वाले बाउंड्री वाल का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है। जिस का भूमि पूजन सोमवार को विधिवत कराया गया।

Related posts

अमीरों की तरह जिंदगी जीयेगा अब प्रधान मंत्री योजना का हितग्राही!सांसद नागर

Ravi Sahu

अन्नदाता के आंसू…. सोशल मीडिया पर किसानों से किया था वादा अब बोल रहे हैं पता नहीं किस तालुके को मिलेगा पानी। पोस्ट देखकर अधिक पानी के बीज की बुआई की, खेतों में अभी तक नहीं लगे बॉक्स तो सूखे में पड़ा है बीज।

Ravi Sahu

महादेव के दरबार से शुरू हुआ शहर का विकास।

Ravi Sahu

अब न रहेगा कोई भूखा ,शुरू होगी अन्नपूर्णा रथ योजना

Ravi Sahu

सड़कों पर होने लगी मरम्मत, दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत।विधायक बोले क्षेत्र में सैकड़ों समस्याएं, इस सरकार में निदान की उम्मीद नहीं।

Ravi Sahu

छह साल के बच्चे के साथ कमर में पत्थर बांधकर कुएं में कूदी मां, दोनों की मौत परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप।

Ravi Sahu

Leave a Comment