Sudarshan Today
अनूपपुरमध्य प्रदेश

पुष्पांजलि देवी को नहीं खोज रही है अमरकंटक पुलिस

 

 

 

अनूपपुर /पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत थाना अमरकंटक है जिस थाना में 30/9 /2022 को एक बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसका पुलिस विभाग अमरकंटक ने किसी प्रकार का कोई विभागीय कार्यवाही नहीं किया बच्ची के परिजन पुलिस के इस प्रकार के उदासीनता से परिवार बेहद परेशान हैं।

सूचना करता बृजेश सिंह के पिता कोलेई सिंह के उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 बाजार मोहल्ला ग्राम बिलासपुर थाना अमरकंटक का निवासी है जो अपने भाई राजेश सिंह इयुके के साथ में लेकर थाना अमरकंटक पहुंचे और रिपोर्ट लिखाया है कि मेरी बेटी पुष्पांजलि देवी की जन्म तिथि 17 अप्रैल 2005 है पुष्पांजलि देवी कक्षा बारहवीं में पढ़ती है दिनांक 27 /9/ 2022 को शाम करीब 7:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है आसपास के सभी नाते रिश्तेदारों से पता तलाश किया हूं किंतु बेटी पुष्पांजलि का कहीं कोई पता नहीं चला है मेरी बेटी का हुलिया 4 से 6 फीट ऊंचाई है रंग सांवली है 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी सलवार सूट पहनी थी बाल लंबे थे कान नाक में लोंग का टपस पहनी थी शरीर हष्ट पुष्ट है बोली हिंदी बोलती है और देहाती भी इस प्रकार हुलिया बताते हुए थाना अमरकंटक से विनती कर प्रार्थना किया कि मेरी बेटी को किसी ने बहला-फुसलाकर कहीं ले गए हैं क्योंकि बेटी अभी नाबालिक है कुछ समझ नहीं पा रही है अतः पुलिस से अनुरोध है कि मेरी बेटी को जल्द से जल्द खोज खबर की जाए बच्ची के बिना मेरे व मेरे परिवार का रो रो के बुरा हाल है।

 

थाना अमरकंटक की उदासीन रवैया से क्षेत्र में नाराजगी व्याप्त

 

 

थाना अमरकंटक कि थाना प्रभारी श्री मनोज दीक्षित जबसे पदभार संभाले हैं तब से अमरकंटक क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है ।चाहे जुआ सट्टा हो जैसे चाहे नशीली पदार्थों का बिक्री हो या क्षेत्र में हत्याएं हो रही हैं लेकिन पुलिस थाना अमरकंटक के थाना प्रभारी मनोज दीक्षित नहीं संभाल पा रहे हैं। क्षेत्र में असंतोष है अशांति है और क्षेत्र के जनता में काफी आक्रोश है। कई राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, और पीड़ित परिजनों के द्वारा कई बार यह एस डी ओ पी एवं एसपी को ज्ञापन देकर मांग किया गया है किस क्षेत्र में अशांति है और पुलिस व्यवस्था ठीक ना होने के कारण अपराधियों का हौसला बुलंदी पर है थाना अमरकंटक क्षेत्र में कई अपराधी गतिविधियां बढ़ रही हैं जिसे अमरकंटक पुलिस रोकने में नाकाम है।

 

 

जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत की जाएगी अमरकंटक पुलिस के खिलाफ

 

 

अमरकंटक के क्षेत्र के जनता के द्वारा अमरकंटक पुलिस की इस तरह से लापरवाही और उदासीनता के विरोध में क्षेत्र के जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन समस्या निवारण शिविर में कमिश्नर महोदय शहडोल को शिकायत दर्ज करा कर मांग करेगी की अमरकंटक पुलिस थाना प्रभारी मनोज सिंह दीक्षित को तत्काल हटाया जाए एवं उन पर कार्यवाही की जाए क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के कारण अमरकंटक पुलिस को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जाए की मांग किया जावेगा। इस तरह से क्षेत्र के लोगों में अमरकंटक के पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश एवं असंतोष देखने को मिल रहा है।

Related posts

पांढुरना जिला कलेक्टर द्वारा धारा-144 लागू आदेश जारी

Ravi Sahu

कांग्रेस के घर – घर चलो अभियान में बढ़ते हुए बिजली के बिलों पर चाणक्यपुरी के लोगों ने जताया रोष

asmitakushwaha

किरगांव और मुलठान के बीच लावारिस हालात में नवजात के मिलने से हडकंप मच गया।

Ravi Sahu

लोकायुक्त ने सहा ग्रेड 3 एवं ग्राम कोटवार छपारा को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Ravi Sahu

रंगपंचमी का करेली में रहा रंगारंग उल्लास बच्चों व महिलाओं ने भी उड़ाया रंग, समरसता का बांधा समां

Ravi Sahu

स्थापना दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन को लताड़ा

Ravi Sahu

Leave a Comment