Sudarshan Today
तेंदूखेड़ा

समाचार क्रं 01 पिच्छिका परिवर्तन समारोह में उमड़ा भक्ति का सैलाब’

तेंदूखेड़ा- नगर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका गुणमती माता जी का संघ सहित वर्षायोग का निष्ठापन हुआ। इस अवसर पर संयम उपकरण पिच्छीका का परिवर्तन कार्यक्रम बड़े ही गरिमामय वातावरण में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ इस अवसर पर विभिन्न अंचलो से सैकड़ों लोग कार्यक्रम में सम्मलित हुये। समाज के बड़े ,बुजुर्ग, महिलाओं बच्चों ने विभिन्न भेष भूषा में पूजन के माध्यम से प्रस्तुति दी। आर्यिका गुणमति माताजी की पिच्छी देने का सौभाग्य दीपक सिंघई परिवार एवं पुरानी पिच्छी श्रीमती कुसुम बाई राजेश -विद्या सेठ बरिया बाले परिवार को मिली।आर्यिकाश्री आगम मति माताजी की पिच्छी भेंट करने का सौभाग्य विकाश सेठ ,पीयूष सेठ परिवार को एवम पुरानी पिच्छी सेठ लख्मी चन्द्र मीना सेठ परिवार को मिला। आर्यिका श्री पथ्यमती माताजी को पिच्छी देने का अवसर मुकेश बिलगुआ,आशीष जैन परिवार को एवं पुरानी पिच्छी अजित श्रीमती प्रीति सिंघई को मिला। आर्यिकाश्री ध्येयमती माताजी को पिच्छी देने का अवसर विपिन स्वदेशी परिवार को एवं पुरानी पिच्छी आशीष मोदी -अंजुलता मोदी को लेने का सौभाग्य मिला। आर्यिका आत्ममति माता जी को पिच्छी देने का अवसर कमल जैन ,श्रीमती अनिता (आत्म मति माताजी के गृहस्थ अवस्था के भाई बहिन)को एवं पुरानी पिच्छी लेने का अवसर राजेश सेठ-श्रीमती राज तिगड्डा बाले परिवार को मिली। रात्रि मे हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिलब्ध कवियों ने देर रात तक गुरु महिमा पर काब्य पाठ किया। जिनमें अजय अहिंसा राकेश रागेन्दु सौरभ भयंकर मुकेश मनमोजी अमित मौलिक प्रमुख रूप से शामिल थे।

Related posts

धान खरीदी केन्द्र पचामा में ही कराए जाने धरना देकर फूंका पुतला

Ravi Sahu

चल समारोह के उपरांत मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ दुर्गोत्सव

Ravi Sahu

जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार

Ravi Sahu

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के के वक्तव्य पर रोष जाहिर किया डॉ शिरीष सोनी ने किया

Ravi Sahu

नम आंखों से दी मां दुर्गा को भावपूर्ण विदाई, अगले बरस आने का किया आह्वान

Ravi Sahu

24 तीर्थंकर महामंडल विधान कार्यक्रम का समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment