Sudarshan Today
देश

सतना के उभरते कलाकार जातिन श्रॉफ…

 

 

सतना–

 

कहते हैं कि कला का कोई मोल नहीं। कब किसे कहाँ हासिल हो जाये,और उसके नाम की रागिनी से समाज कब सम्मोहित हो जाये कुछ पता नहीं। बस आवश्यकता है मन में जुनून और जज़्बे कि….एक सच्ची लगन व निष्ठावान मेहनत की जिसके बलबूते कठिन से कठिन मंज़िल भी आसान हो जाती है और फिर उसके मुक़ाम का रास्ता खुद व खुद बनता जाता है। ऐसे हि सच्चे मुक़ाम की तलाश में सतना शहर के युवा कलाकार जातिन श्रॉफ जो की एक गायक और डांसर हैं। जातिन महज़ अभी 19 साल के हैं। छोटी उम्र से हि उनका संगीत और नृत्य की तरफ काफी झुकाव रहा और इन्होने डांस में अपनी एक अलग पहचान बनाई,लेकिन इन दिनों वो संगीत में काफी रुचि रख रहे हैँ। सतना मध्य प्रदेश के रहने वाले जातिन, पिछले 6 वर्षों से मुंबई में स्ट्रगल कर रहे हैँ। अपनी संस्कृतिक कला और लगन के कारण वो काफी लोगों के दिलों पे अपनी जगह बना रहे हैं। हालहि में उनके द्वारा गाये हुए हुए गीतों को लोगों ने खूब पसंद किया और इंस्टा,फेसबुक,यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में काफी लोगों ने रिल्स एन्ड शॉर्ट् वीडियोस बना कर साझा किया। आपको बता दें जातिन पूजा दीदी सरकार जी के सुपुत्र हैं,जो सतना शहर की जानी मानी हस्ती हैं और अध्यात्म से जुड़ी हुई हैं। जातिन का कहना है की उनकी माँ उनके हर अच्छे,बुरे परिस्थिति में उनके साथ रहती हैं। और उनके काम के प्रति हौसला बढाती रहती हैं। जातिन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उन्होंने अपने संगीत का सफर 2017 से शुरु किया उसके बाद 2019 में अपने गुरु विष्णु महंत जी के मार्गदर्शन से अपने काम को और निखारा। जातिन ऐसे हि आगे बढ़ते रहें और अपने शहर का नाम रोशन करते रहें हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं,।

Related posts

एक महिने से भी कम समय मे जवाई नदी मे दुसरी बार आया पानी, धरती पुत्रो मे खुशी की लहर

Ravi Sahu

*पोक्सो एक्ट, चिन्हित अपराधों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, की कायमी एवं विवेचना का दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

14 मई को आयोजित की जाएगी वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत

asmitakushwaha

मिस बिकिनी’ अर्चना गौतम को हस्तिनापुर से उतारकर कांग्रेस ने लगाया ग्लैमर का तड़का

Ravi Sahu

v

asmitakushwaha

*भिकन गांव में अवैध हथियार (देशी पिस्टल) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment