Sudarshan Today
देशनिवाडी

*पोक्सो एक्ट, चिन्हित अपराधों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, की कायमी एवं विवेचना का दिया गया प्रशिक्षण

 

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

 

निवाड़ी- पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में चिन्हित अपराधों, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, एवं पोक्सो एक्ट संबंधी अपराधों में कौशल उन्नयन एवं व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु जिले के थाना/चौकी प्रभारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के अंतर्गत अपराध के पंजीयन करने एवं अपराध कायमी उपरांत की जाने वाली विवेचना, वर्तमान में हुये एक्ट में हुये संसोधनों तथा राहत प्रकरण संबंधी कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई, पोक्सो एक्ट के विधिक प्रावधानों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर एवं एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल द्वारा विवेचकों को जानकारी दी गई। वर्तमान समय में चिन्हित अपराधों की गहनता से जांच करना एवं न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण की विवेचना में होने वाली त्रुटी की पूर्ति हेतु एवं सजायावी सुनिश्चित करने हेतु एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष कुमार पटेल द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

 

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोक्सो एक्ट के अपराधों में प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि

पोक्सों एक्ट के अपराधों में फरियादी की उम्र संबधी दस्तावेजों की सत्यापित प्रति प्राप्त कर अपराध की कायमी करना सुनिश्चित करें, नावालिक बालक/बालिकाओं के प्रकरणों में त्वरित वैधानिक कानूनी कार्यवाही करना चाहिये, प्रकरण की विवेचना सीसीटीएनएस कोर एप्लीकेशन साफ्टवेयर पर ही करना चाहिये, जिससे मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे पोर्टलों पर प्रकरण की विवेचना की स्थिति अद्यतन रहे।

एसडीओपी निवाड़ी आशुतोष पटेल के द्वारा चिन्हित अपराधों के प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अपराध की प्रकृति एवं संदिग्धता के तौर पर अपराध को चिन्हित करने एवं प्रारंभिक स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया, अपराध चिन्हित होने की दशा में अपराध में प्रथम सूचना रिपोर्ट से लेकर चालानी कार्यवाही में प्रमुख सावधानियॉं रखनी चाहिए, चिन्हित अपराधों में विवेचना की बारीकी से जांच एवं वरिष्ठ अधिकारियों से समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही करना चाहिए, इसके साथ ही साक्ष्यों की प्रस्तुतीकरण संबंधी कार्यवाही पर विशेष ध्यान देने संबंधी जानकारी प्रदाय की गई।

अनुसूचित जाति/जनजाति आधिनियम के अपराधों में प्रशिक्षण देते हुए एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष कुमार पटेल द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि अपराध पंजीबद्ध के पूर्व यह सुनिश्चित करना की अपराध उक्त अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध होना है अथवा नहीं, फरियादी के जाति से संबंधित समस्त दस्तावेजों का धैर्यपूर्वक अवलोकन करें, अपराध की कायमी थाना प्रभारी द्वारा ही कराई जाए, अपराध विवेचना में नियोक्ता अधिकारी निरीक्षक स्तर से कम नहीं होना चाहिये, अपराध का विधि सम्बत तरीके से समायावधि में न्यायालय पेश किया जाना चाहिये।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर, एसडीओपी निवाड़ी आशुतोष पटेल, एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल तथा निवाड़ी कोतवाली प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह यादव, पृथ्वीपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, निवाड़ी महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान सहित जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं विवेचक उपस्थित रहे।

Related posts

भारत रत्न डां. भीमराव अम्बेडकर का 131 वां जन्म जयन्ति महोत्सव सम्पन्न।

asmitakushwaha

वर्तमान शिक्षा का हो गया है व्यापारीकरण वैदिक काल की शिक्षा व्यवस्था सबसे अच्छी : मलूकपीठाधीश्वर

Ravi Sahu

President Election 2022: कौन होगा अगला राष्ट्रपति? वोटिंग जारी, 4800 MP-MLA लेंगे हिस्सा, 21 जुलाई को नतीजे

Ravi Sahu

मंगलवार की सुबह हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

asmitakushwaha

झांसी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मऊरानीपुर बरुआसागर झांसी पहुंच कर अपने पार्टी के लिए विधायकों आम जनता में जोश भरते हुए नजर आए

asmitakushwaha

भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान ने किया जनसंपर्क

sapnarajput

Leave a Comment