Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

पुत्री की आत्महत्या के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

 

 

सिलवानी । गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी के नाम सिलवानी तहसीलदार राम जी लाल वर्मा को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की है कि थाना सिलवानी द्वारा पंजीबद्ध मर्ग कमॉक 70 / 2022 के सबंध में कार्यवाही न किये जाने बाबत। प्रार्थी रामबाबू आत्मज भागीरथ खगॉर निवासी ग्राम रम्पुरा पुलिया के पास तहसील सिलवानी जिला रायसेन का रहने वाला है प्रार्थी की लड़की वर्षा खगॉर द्वारा 24 / 08 / 2022 को ब्रजेश विश्वकर्मा आत्मज इमरतलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम देवरी (मडिया) तहसील सिलवानी के उकसावे में आकर फॉसी लगाकर आत्म हत्या कर ली एंव उक्त सबंध में उसके द्वारा छोडा गया सुसाईट नोट भी मिला जो कि प्रार्थी द्वारा थाना सिलवानी में दिया गया था किन्तु ब्रजेश विश्वकर्मा पैसेवाला एवं प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण थाना सिलवानी द्वारा आज दिनॉक तक कोई कार्यवाही नही की गई जबकि उक्त सबंध में प्रार्थी द्वारा 29/08/2022 को एक शिकायती आवेदन अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस सिलवानी को भी प्रस्तुत किया गया है किन्तु आज दिनांक तक भी उक्त आवेदन पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई यदि मुझ प्रार्थी को न्याय नहीं मिलता तो प्रार्थी न्याय प्राप्ति हेतु भूख हडताल आदि पर बैठने को मजबूर होगा। निवेदन है कि ब्रजेश आत्मज इमरतलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम देवरी (मडिया) के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित एवं निर्देर्शित करे ताकि अन्य लोगों की जान बच सके ।

Related posts

दशोरा समाज द्वारा मंदसौर कुलदेवी का पूजन 6 जून को

Ravi Sahu

युवा समाजसेवी ऊदल सिंह भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत 

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारी जुटे तैयारियों में अनुविभागीय सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी

asmitakushwaha

मादक पदार्थ की धरपकड़ मैं श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

भाई के हिस्से की रकम डकार कर राज की शरण मे पहुंचा बलदेव,हुई कोतवाली में शिकायत

Ravi Sahu

भैरूंदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही लूट,अपहरण के चार आरोपी देशी कट्टे सहित गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment