Sudarshan Today
aasthaमध्य प्रदेश

मादक पदार्थ की धरपकड़ मैं श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता

 

सुदर्शन टुडे पंकज जैन सीहोर

 

विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना श्यामपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध की गई कार्यवाही। आरोपी से 3किलो700 ग्राम गांजा के पेड़ कुल कीमती 75000/- रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।*

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवम अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर श्रीमति अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी पर्वतसिंह निवासी श्यामपुर से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा के पेड़ कीमती 75000 रूपये का जप्त किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 30.07.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि श्यामपुर निवासी पर्वत सिंह अहिरवार पिता स्व. नन्नूलाल अहिरवार ने अपने घर के आंगन मे गांजे के पेड़ उगा रखे है। सूचना पर श्यामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पर्वतसिंह के घर के आंगन मे लगे गांजे के कुल 04 पेङ वजनी करीबन 3 किलो 700 ग्राम के जप्त कर आरोपी पर्वत सिंह को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामनारायण मालवीय थाना प्रभारी श्यामपुर, उनि रामबाबू राठौर, उनि राकेश शर्मा, आर. 463 अमित नागर, आर. 753 पवन राजपूत, आर. 456 राजेश जाटव, म.आर. 742 शिवानी चौहान, से, 369 सीताराम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Related posts

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा के माध्यम से नई शिक्षा नीति 2020 जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय अशोकनगर में संपन्न हुई

Ravi Sahu

शोकाकुल परिवारों में पहुंचे विधायक संजय शर्मा

Ravi Sahu

सामान्‍य प्रेक्षकों का विधानसभा बमोरी, चांचौड़ा, राघौगढ का जिले में हुआ आगमन

Ravi Sahu

मजदूरी पर कार्य करने के दौरान अचानक तबीयत खराब होने से युवक की हुई मौत

Ravi Sahu

एडीजीपी डीसी सागर ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर और पुलिस बल के साथ कोतमा में किया गया फ्लैग मार्च

Ravi Sahu

सरकारी स्कूलो के बच्चे ओर शिक्षक कार्य करें तो निश्चित ही सरकार की योजनाओ का सभी को लाभ मिल सकेगा-पूर्व विधायक श्री लखन पटेल

Ravi Sahu

Leave a Comment