Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

डिंडौरी जिले के वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्रवाई प्रारंभ*

 

 

कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

 

 

डिंडोरी कलेक्टर  रत्नाकर झा ने अनुसूचित जनजाति और परपंरागत वन निवासी *वनाधिकारों की मान्यता* अधिनियम 2006 के अंतर्गत वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन संबंधी प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। डिंडौरी जिले के वनग्रामों को वर्तमान कृषि भूमि का रकबा बसाहट की भूमि/भवन, वन, जल संरचनाएं एवं चरनोई/चारागाह भूमि, श्मशान स्थल इत्यादि तथा अन्य सामुदायिक परिसम्पत्तियों जैसे स्कूल भवन धार्मिक स्थल, खेल का मैदान, स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य सामुदायिक उपयोगों के भवन जो वर्तमान में ग्रामीणों के द्वारा लाभ लिये जा रहे हैं। उक्त जानकारी एवं निस्तार से संबंधित जानकारी से उक्त भूमि के उपयोग का नक्सा तैयार किया जाएगा। कलेक्टर झा इसके लिए समय-सारणी जारी कर दी है। जिसके मुताबिक जनसूचना जारी कर सुझाव एवं आवेदन आमंत्रित 10 सितंबर, वनग्राम से राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन का दावा प्राप्त करना 20 सितंबर, ग्राम वन अधिकार समिति के द्वारा दावे का सत्यापन 27 सितंबर, ग्राम वन अधिकार समिति द्वारा अनुशंसा के पश्चात दावे को ग्रामसभा के समक्ष प्रस्तुत करना 30 सितंबर, ग्राम सभा द्वारा संकल्प पारित करना 02 अक्टूबर, ग्राम सभा द्वारा उपखण्ड स्तरीय समिति को प्रेषित करना 07 अक्टूबर, उपखण्ड स्तर समिति द्वारा दावे का परीक्षण कर दावे में पाई गई कमियां/त्रुटियों का निराकरण करना 13 अक्टूबर, उपखण्ड स्तर समिति द्वारा दावे की अनुशंसा किया जाना 18 अक्टूबर, उपखण्ड स्तर समिति द्वारा दावे को जिला स्तर समिति को प्रेषित करना 31 अक्टूबर, जिला स्तर समिति द्वारा दावे का अंतिम निराकरण किया जाना 31 अक्टूबर, वनग्राम को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन का दावा मान्य करने की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा 15 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा।

कलेक्टर  झा ने वनग्रामों को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन करने की कार्रवाई के लिए मैदानी अमले की ड्यूटी लगाई है। जनपद पंचायत अमरपुर के वनग्राम चंद्रागढ, हथकटा, झरना, घुघरी, जैतपुरी, खुदरपानी, गोरखपुर, उसरीघुण्डी, ढोलबीजा, जनपद पंचायत करंजिया के वनग्राम जामपानी, पाण्डपुर, ठाड़पथरा, दोमुहानी, लिमहा (नीमटोला), किंद्राबहरा, पण्डरीपानी, लदरादादर, त्रिछुला, कांदाटोला, बर्थना, दलदलकपोटी, बोयरहा, खारीडीह, उद्धौर, ददरगांव (कुटेलीदादर), बावली, जोगीग्वारा, बिजौरी, पकरीसोढ़ा, चौरादादर, कबीरचबूतरा, जगतपुर, चकरार, सोनतीरथ, जनपद पंचायत डिंडौरी के वनग्राम पटकुही, कुदवारी, उमरधा, सुरखी, राम्हेपुर, रानीबुढार, टिकराभंवरखण्डी, देवकरा, जनपद पंचायत बजाग के वनग्राम जल्दाबौना, चाड़ा, तांतर, सिलपिड़ी, खम्हेरा, शीतलपानी, खपरीपानी, तरच, जनपद पंचायत समनापुर के सरई, बीतलबहरा, सिमरधा, हल्दीकरेली, पोंड़ी, गौराकन्हारी, फिटारी, लमोठा, रंजरा, धुरकुटा, ढाबा, बंजरा, अजगर, रजनीसरई, कांदावानी, झामुल, जीलंग, जनपद पंचायत मेंहदवानी के वनग्राम झामझोला, सलैया, दादरघुघरी, खुदरी, हिरदेपुर, बदगिरी, खम्हरिया, चिरईपानी, अमरपुर, डोभी, ददरगांव, हर्रा तथा जनपद पंचायत शहपुरा के वनग्राम जलधरा, टिकरामहेशपुरी, छीरपानी, चंदवाही, झगरहटा, घुण्डीसरई और गढ़ी को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।

*डिंडौरी जिले के वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्रवाई प्रारंभ*

कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने अनुसूचित जनजाति और परपंरागत वन निवासी *वनाधिकारों की मान्यता* अधिनियम 2006 के अंतर्गत वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन संबंधी प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। डिंडौरी जिले के वनग्रामों को वर्तमान कृषि भूमि का रकबा बसाहट की भूमि/भवन, वन, जल संरचनाएं एवं चरनोई/चारागाह भूमि, श्मशान स्थल इत्यादि तथा अन्य सामुदायिक परिसम्पत्तियों जैसे स्कूल भवन धार्मिक स्थल, खेल का मैदान, स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य सामुदायिक उपयोगों के भवन जो वर्तमान में ग्रामीणों के द्वारा लाभ लिये जा रहे हैं। उक्त जानकारी एवं निस्तार से संबंधित जानकारी से उक्त भूमि के उपयोग का नक्सा तैयार किया जाएगा। कलेक्टर झा इसके लिए समय-सारणी जारी कर दी है। जिसके मुताबिक जनसूचना जारी कर सुझाव एवं आवेदन आमंत्रित 10 सितंबर, वनग्राम से राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन का दावा प्राप्त करना 20 सितंबर, ग्राम वन अधिकार समिति के द्वारा दावे का सत्यापन 27 सितंबर, ग्राम वन अधिकार समिति द्वारा अनुशंसा के पश्चात दावे को ग्रामसभा के समक्ष प्रस्तुत करना 30 सितंबर, ग्राम सभा द्वारा संकल्प पारित करना 02 अक्टूबर, ग्राम सभा द्वारा उपखण्ड स्तरीय समिति को प्रेषित करना 07 अक्टूबर, उपखण्ड स्तर समिति द्वारा दावे का परीक्षण कर दावे में पाई गई कमियां/त्रुटियों का निराकरण करना 13 अक्टूबर, उपखण्ड स्तर समिति द्वारा दावे की अनुशंसा किया जाना 18 अक्टूबर, उपखण्ड स्तर समिति द्वारा दावे को जिला स्तर समिति को प्रेषित करना 31 अक्टूबर, जिला स्तर समिति द्वारा दावे का अंतिम निराकरण किया जाना 31 अक्टूबर, वनग्राम को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन का दावा मान्य करने की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा 15 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा।
कलेक्टर झा ने वनग्रामों को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन करने की कार्रवाई के लिए मैदानी अमले की ड्यूटी लगाई है। जनपद पंचायत अमरपुर के वनग्राम चंद्रागढ, हथकटा, झरना, घुघरी, जैतपुरी, खुदरपानी, गोरखपुर, उसरीघुण्डी, ढोलबीजा, जनपद पंचायत करंजिया के वनग्राम जामपानी, पाण्डपुर, ठाड़पथरा, दोमुहानी, लिमहा (नीमटोला), किंद्राबहरा, पण्डरीपानी, लदरादादर, त्रिछुला, कांदाटोला, बर्थना, दलदलकपोटी, बोयरहा, खारीडीह, उद्धौर, ददरगांव (कुटेलीदादर), बावली, जोगीग्वारा, बिजौरी, पकरीसोढ़ा, चौरादादर, कबीरचबूतरा, जगतपुर, चकरार, सोनतीरथ, जनपद पंचायत डिंडौरी के वनग्राम पटकुही, कुदवारी, उमरधा, सुरखी, राम्हेपुर, रानीबुढार, टिकराभंवरखण्डी, देवकरा, जनपद पंचायत बजाग के वनग्राम जल्दाबौना, चाड़ा, तांतर, सिलपिड़ी, खम्हेरा, शीतलपानी, खपरीपानी, तरच, जनपद पंचायत समनापुर के सरई, बीतलबहरा, सिमरधा, हल्दीकरेली, पोंड़ी, गौराकन्हारी, फिटारी, लमोठा, रंजरा, धुरकुटा, ढाबा, बंजरा, अजगर, रजनीसरई, कांदावानी, झामुल, जीलंग, जनपद पंचायत मेंहदवानी के वनग्राम झामझोला, सलैया, दादरघुघरी, खुदरी, हिरदेपुर, बदगिरी, खम्हरिया, चिरईपानी, अमरपुर, डोभी, ददरगांव, हर्रा तथा जनपद पंचायत शहपुरा के वनग्राम जलधरा, टिकरामहेशपुरी, छीरपानी, चंदवाही, झगरहटा, घुण्डीसरई और गढ़ी को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

प्रमोद सामर के जालौर आगमन पर किया स्वागत अभिनंदन

Ravi Sahu

जिले के सभी छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित करने कलेक्टर की पहल को मिल रहा जनसहयोग

Ravi Sahu

ईश्वरीय रंग में रंगना ही श्रेष्ठ होली मनाना है- ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी

Ravi Sahu

रानी केकई ने जब राजा दशरथ से राम को 14 वर्ष का बनवास और भरत को मांगा अयोध्या का राज लीला का मंचन देखकर सभी की आंखें भर आईं।

Ravi Sahu

अखिल भारतीय श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मंडल ने किया गणगौर शोभायात्रा चल समारोह का आयोजन

asmitakushwaha

विधायक श्रीमति झूमा सोलंकी ने गाड़ग्याआम भगोरिया में पहुंच कर क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

Leave a Comment