Sudarshan Today
upकानपुर देहात

तेज बारिश से गरीब परिवार के मकान की छत गिरी

 

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो शाहनवाज खान सानु

 

कानपुर देहात

भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से कच्चे मकान गिरने लगे हैं। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बिझौना गाँव में गुरुवार को दोपहर में तेज बारिश के चलते गांव के शमीम के मकान की छत व दीवार भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय घर के अंदर कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जुलाई माह में बारिश से कच्ची दीवार गिर गई थी। लेकिन तहसील कर्मचारियों के द्वारा ना जांच की गई न आर्थिक मदद जिससे गरीब परिवार मायूस है।

बिझौना गाँव के शमीम ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है गुरुवार को पत्नी के साथ जानवरों के लिए चारा लेने गया था। मां और बच्चे पड़ोस के घर में बैठे थे। तभी तेज धमाके के साथ बारिश में कच्चे मकान की छत व दीवार ढह गई दीवार के समीप ही भैस बधी थी दीवार की ईट गिरने से भैस भी चोटिल हो गई और खाने पीने का राशन भी दब गया।हालांकि परिवार के लोग पड़ोसी के घर पर होने से बड़ा हादसा टला गया l शमीम ने बताया कि जुलाई माह में बारिश से उसकी कच्ची दीवार गिर गई थी। जिसमें काफी नुकसान हुआ था। तहसील कर्मचारियों के द्वारा ना कोई जांच करने आया और ना ही कोई आर्थिक मदद दी गई। जिससे गरीब परिवार मायूस है। भोगनीपुर उप जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

Related posts

दियानतपुर मे सरकारी अंत्येष्टि स्थल लावारिस हालत खण्डर मे तब्दील

Ravi Sahu

चोरी हुई बुलेट मिली सिपाही के पास हुआ सस्पेंड सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट बलिया, नगरा थाना क्षेत्र के पाल चंद्रहा से करीबियों डेढ़ वर्ष पहले चोरी गई बुलेट को नगरा पुलिस नरही थाने से लेकर आई है इस मामले में नरही थाने के सिपाही अमरेंद्र राय को एसपी ने निलंबित कर दिया है चार दिन पहले तिरंगा यात्रा के दिन उसी बुलेट से घूमने वाले इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई हो सकती है हालांकि इंस्पेक्टर वर्तमान में पहले से ही दूसरे मामले लंबित हैं 18 माह पहले चोरी हुई बुलेट पुलिस तक कैसे पहुंची अगर ठीक से जांच हो तो क ई रहस्य सामने आ सकते हैं नगरा थाना क्षेत्र के सपा नेता ओम प्रकाश यादव की बुलेट बाइक चोरी हो गई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज की थी सपा नेता अपनी बाइक चोरी का पता लगाने में डेढ़ वर्ष से लगे हुए थे अगस्त माह में पता चला कि चोरी बुलेट बाइक नरही थाने के एक सिपाही के पास है सपा नेता ने नरही, थाने जाकर चुपके से बाइक की पहचान कर ली नरही पुलिस को भनक भी नहीं लगी सपा नेता नगरा पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस के साथ सपा नेता नरही थाने गए तो पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में ले लिया और नगरा थाने लायी, बाइक का नंबर मिटाकर बाइक के आगे पीछे पुलिस लिखकर सिपाही क्षेत्र में चल रहा था

Ravi Sahu

बस ने वैन में मारी टक्कर 5 लोगों की मौत चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस जयपुर

Ravi Sahu

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Ravi Sahu

भारतीय समानता पार्टी का गठन

Ravi Sahu

Leave a Comment