Sudarshan Today
upबलिया

चोरी हुई बुलेट मिली सिपाही के पास हुआ सस्पेंड सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट बलिया, नगरा थाना क्षेत्र के पाल चंद्रहा से करीबियों डेढ़ वर्ष पहले चोरी गई बुलेट को नगरा पुलिस नरही थाने से लेकर आई है इस मामले में नरही थाने के सिपाही अमरेंद्र राय को एसपी ने निलंबित कर दिया है चार दिन पहले तिरंगा यात्रा के दिन उसी बुलेट से घूमने वाले इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई हो सकती है हालांकि इंस्पेक्टर वर्तमान में पहले से ही दूसरे मामले लंबित हैं 18 माह पहले चोरी हुई बुलेट पुलिस तक कैसे पहुंची अगर ठीक से जांच हो तो क ई रहस्य सामने आ सकते हैं नगरा थाना क्षेत्र के सपा नेता ओम प्रकाश यादव की बुलेट बाइक चोरी हो गई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज की थी सपा नेता अपनी बाइक चोरी का पता लगाने में डेढ़ वर्ष से लगे हुए थे अगस्त माह में पता चला कि चोरी बुलेट बाइक नरही थाने के एक सिपाही के पास है सपा नेता ने नरही, थाने जाकर चुपके से बाइक की पहचान कर ली नरही पुलिस को भनक भी नहीं लगी सपा नेता नगरा पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस के साथ सपा नेता नरही थाने गए तो पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में ले लिया और नगरा थाने लायी, बाइक का नंबर मिटाकर बाइक के आगे पीछे पुलिस लिखकर सिपाही क्षेत्र में चल रहा था


 

बलिया, नगरा थाना क्षेत्र के पाल चंद्रहा से करीबियों डेढ़ वर्ष पहले चोरी गई बुलेट को नगरा पुलिस नरही थाने से लेकर आई है इस मामले में नरही थाने के सिपाही अमरेंद्र राय को एसपी ने निलंबित कर दिया है चार दिन पहले तिरंगा यात्रा के दिन उसी बुलेट से घूमने वाले इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई हो सकती है हालांकि इंस्पेक्टर वर्तमान में पहले से ही दूसरे मामले लंबित हैं 18 माह पहले चोरी हुई बुलेट पुलिस तक कैसे पहुंची अगर ठीक से जांच हो तो क ई रहस्य सामने आ सकते हैं नगरा थाना क्षेत्र के सपा नेता ओम प्रकाश यादव की बुलेट बाइक चोरी हो गई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज की थी सपा नेता अपनी बाइक चोरी का पता लगाने में डेढ़ वर्ष से लगे हुए थे अगस्त माह में पता चला कि चोरी बुलेट बाइक नरही थाने के एक सिपाही के पास है सपा नेता ने नरही, थाने जाकर चुपके से बाइक की पहचान कर ली नरही पुलिस को भनक भी नहीं लगी सपा नेता नगरा पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस के साथ सपा नेता नरही थाने गए तो पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में ले लिया और नगरा थाने लायी, बाइक का नंबर मिटाकर बाइक के आगे पीछे पुलिस लिखकर सिपाही क्षेत्र में चल रहा था

Related posts

नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्राओं का हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ,

Ravi Sahu

आम आदमी की आवाज उठाने के कारण राहुल गाँधी से डरी अंहकारी मोदी सरकार ले रही ईडी का सहारा- कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर कार्यकर्ता राहुल गाँधी है न डरेगा, झुकेगा- आशीष सिंह

asmitakushwaha

निरंकुश प्रशासन से जूझते छोटे दुकानदार, पथ विक्रेता , रेहड़ी,ठेला वाले सांसद,विधायक और मंत्री सब चैन की नींद सो रहे

Ravi Sahu

सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक को दी भावभीनी विदाई

Ravi Sahu

मॉडल प्रश्न पत्र का निर्माण करने हेतु डॉ० विनय कुमार बलिया जिला से कार्यशाला में करेंगे प्रतिभाग

Ravi Sahu

एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment