Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मंडल ने किया गणगौर शोभायात्रा चल समारोह का आयोजन

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। अखिल भारतीय श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मंडल सीहोर के द्वारा गणगौर शोभायात्रा चल समारोह का आयोजन किया गया । शोभायात्रा बड़ा बाजार अग्रवाल पंचायती भवन से प्रारंभ होकर मेन मार्केट होते हुए। गांधी पार्क पहुंची वहां पर समाज की महिलाओं द्वारा माता गणगोर की पूजा की गई तथा झाले दिए गए और माता गणगोर के सुंदर-सुंदर गीत गाए । यह गणगौर उत्सव समाज के द्वारा प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस उत्सव में सभी महिलाएं सोलह सिंगार कर आकर्षक वेशभूषा में उपस्थित होती है साथ ही और जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप ज्योति सोनी, दीपिका सोनी, दीप्ति सोनी, आष्टा जिला सीहोर से उपस्थित हुए। इस शोभायात्रा में समाज सेविका श्रीमती अरुणा सुदेश राय उपस्थित रही । सभी अतिथियों का महिला मंडल के द्वारा स्वागत किया गया तथा इस शोभायात्रा समाज की नववधू श्रीमती निष्ठा प्रतीक सोनी,श्रीमती नेहा राहुल सोनी, श्रीमती खुशबू अक्षत सोनी ने गणगोर कलश अपने सर पर रखें इस शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण हमारी सभ्यता सोनी व कुमारी गोरा सोनी ने ईश्वर और गणगौर माता का आकर्षक रूप धारण किया। यह शोभायात्रा पिछले कई वर्षों से लगातार जारी की जाती रही इस यात्रा का सीहोर जिला अध्यक्ष श्री बृजमोहन सोनी के द्वारा स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में समाज की मंडल की महिलाओं ने भरपूर योगदान दिया तथा समाज के विशिष्ट जनों का भी आशीर्वाद एवं भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । इस शोभायात्रा में सीहोर के अग्रवाल महिला मंडल और महेश्वरी मंडल महिला मंडल का भी भरपूर सहयोग रहा । शोभायात्रा में सभी समाज की महिलाएं उपस्थित हुई ।

Related posts

खंडवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल पुनः प्रत्याशी बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष

Ravi Sahu

श्री राम जन्मोत्सव के तहत हिंदू महोत्सव समिति के माध्यम से प्रभु श्री राम जी की महा आरती का आयोजन रखा गया

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान अंतर्गत लाड़ली_लक्ष्मी_योजना का जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

*काछीबड़ौदा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल नही होने से गंदगी का साम्राज्य ही साम्राज्य

Ravi Sahu

रायसेन शहर भी बैठा बारूद की ढेर पर…. कहीं हरदा की घटना की तरह ना हो जाए पुनरावर्ती

Ravi Sahu

तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा लोकसभा में की गई टिप्पणी को लेकर समग्र जैन समाज ने जताया विरोध

asmitakushwaha

Leave a Comment