Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रायसेन शहर भी बैठा बारूद की ढेर पर…. कहीं हरदा की घटना की तरह ना हो जाए पुनरावर्ती

 

कलेक्टर के आदेश पर रायसेन में पटाखा विक्रय दुकान की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर दुकान को किया सील,पटाखा विक्रेताओं में मचा हड़कंप कलेक्टर के निर्देश पर जिले में की जा रही है विस्फोटक निर्माण, भण्डारण और विक्रय स्थलों की जांच

रायसेन।रायसेन शहर सहित जिलेभर में थोक आतिशबाजी बम पटाखों की दुकानों की भरमार है।कहीं हरदा की दिल दहला देने वाली घटना की यहां भी पुनरावर्ती ना हो जाए।इन सब बातों का भी जिला व पुलिस प्रशासन को पूरा ख्याल रखना है।कुल मिलाकर रायसेन भी बारूद की ढेर पर बैठा हुआ है।एहतियात बरतने की फिलहाल जरूरत है।थोक बम पटाखों की ज्यादातर दुकानें भाजपा नेताओं, कुछ पत्रकारों और रसूखदार सेठ साहूकारों की हैं।यहां के प्रशासनिक अधिकारी भी शायद जांच कार्यवाही करने से डरते हैं।

रायसेन सिटी के महामाया चौक, अर्जुननगर सागर रोड़ पर शराब दुकान के समीप, गंजबाजार,नकतरा, विदिशा रोड़ साँची में हाइवे किनारे आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें ,जिले के कस्बों तहसीलों में आतिशबाजी की दुकानें बेरोकटोक धड़ल्ले से संचालित है।आम लोगों का कहना है कि प्रशासनिक,राजस्व अधिकारियों को चाहिए कि इन थोक बम धमाकों विस्फोटकों सहित अन्य विस्फोटक बम पटाखों के लायसेंस की वैधता सुरक्षा मानकों,अग्निशमन यंत्रों की जांच भी बारीकी से होना चाहिए।

ज्ञात हो कि मप्र के हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए रायसेन जिले में इस प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबेएसपी विकाश कुमार शाहवाल ने जिले में विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच करने के निर्देश एसडीएम , पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर दुबे के निर्देशों के परिपालन में रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह द्वारा संयुक्त दल के साथ रायसेन तथा सांची में पटाखा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लायसेंस सहित आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच की गई। रायसेन में सागर रोड स्थित पटाखा विक्रय दुकान भूमिका ट्रेडर्स की जांच के दौरान दुकान के प्रोपराइटर व भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह वर्मा द्वारा पटाखा भण्डारण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने और अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य क्षेत्रों में भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा विस्फोटक सामग्री, पटाखा विक्रेताओं, भण्डारकर्ताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की गई।कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार से ही जिलेभर में बाकायदा जांच कार्रवाई के लिए अधिकारियों ने अभियान छेड़ रखा है।

Related posts

शिक्षा दिवस की उपलक्ष में किया अपने गुरुओं का सम्मान

Ravi Sahu

झिरनीय ब्लॉक के चैनपुर शासकीय हाई स्कूल में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस सम्मान समारोह मनाया गया

Ravi Sahu

विशाल चुनरी यात्रा नगर में निकली मां भद्रकाली को चढ़ाई 111 मीटर की चुनर

Ravi Sahu

बमोरी ब्लॉक के मुंहाल कॉलोनी में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर

Ravi Sahu

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सीएम

asmitakushwaha

राजनेता के लिए जनसेवा सर्वोपरि

Ravi Sahu

Leave a Comment