Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रायसेन शहर भी बैठा बारूद की ढेर पर…. कहीं हरदा की घटना की तरह ना हो जाए पुनरावर्ती

 

कलेक्टर के आदेश पर रायसेन में पटाखा विक्रय दुकान की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर दुकान को किया सील,पटाखा विक्रेताओं में मचा हड़कंप कलेक्टर के निर्देश पर जिले में की जा रही है विस्फोटक निर्माण, भण्डारण और विक्रय स्थलों की जांच

रायसेन।रायसेन शहर सहित जिलेभर में थोक आतिशबाजी बम पटाखों की दुकानों की भरमार है।कहीं हरदा की दिल दहला देने वाली घटना की यहां भी पुनरावर्ती ना हो जाए।इन सब बातों का भी जिला व पुलिस प्रशासन को पूरा ख्याल रखना है।कुल मिलाकर रायसेन भी बारूद की ढेर पर बैठा हुआ है।एहतियात बरतने की फिलहाल जरूरत है।थोक बम पटाखों की ज्यादातर दुकानें भाजपा नेताओं, कुछ पत्रकारों और रसूखदार सेठ साहूकारों की हैं।यहां के प्रशासनिक अधिकारी भी शायद जांच कार्यवाही करने से डरते हैं।

रायसेन सिटी के महामाया चौक, अर्जुननगर सागर रोड़ पर शराब दुकान के समीप, गंजबाजार,नकतरा, विदिशा रोड़ साँची में हाइवे किनारे आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें ,जिले के कस्बों तहसीलों में आतिशबाजी की दुकानें बेरोकटोक धड़ल्ले से संचालित है।आम लोगों का कहना है कि प्रशासनिक,राजस्व अधिकारियों को चाहिए कि इन थोक बम धमाकों विस्फोटकों सहित अन्य विस्फोटक बम पटाखों के लायसेंस की वैधता सुरक्षा मानकों,अग्निशमन यंत्रों की जांच भी बारीकी से होना चाहिए।

ज्ञात हो कि मप्र के हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए रायसेन जिले में इस प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबेएसपी विकाश कुमार शाहवाल ने जिले में विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच करने के निर्देश एसडीएम , पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर दुबे के निर्देशों के परिपालन में रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह द्वारा संयुक्त दल के साथ रायसेन तथा सांची में पटाखा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लायसेंस सहित आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच की गई। रायसेन में सागर रोड स्थित पटाखा विक्रय दुकान भूमिका ट्रेडर्स की जांच के दौरान दुकान के प्रोपराइटर व भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह वर्मा द्वारा पटाखा भण्डारण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने और अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य क्षेत्रों में भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा विस्फोटक सामग्री, पटाखा विक्रेताओं, भण्डारकर्ताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की गई।कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार से ही जिलेभर में बाकायदा जांच कार्रवाई के लिए अधिकारियों ने अभियान छेड़ रखा है।

Related posts

अल्प संख्यक विकास कमेटी ने निशुल्क खतना कैंप का आयोजन किया

Ravi Sahu

सजायाफ्ता सहायक शिक्षक प्रा.शाला बैरिहा अरविंद सिंह चौहान सेवा से पृथक

Ravi Sahu

कुंभराज में पानी की निकासी को लेकर विवाद, गली में गंदगी से परेशान लोग

Ravi Sahu

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के दौरे में उमड़ा लोगों का प्यार

Ravi Sahu

कदम से कदम मिलाकर चले स्वयंसेवक जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

तिनका समाजिक संस्था करोंद भोपाल मे बच्चे सीख रहे कराटे के साथ साथ संविधान के मौलिक अधिकार और कर्तव्य

Ravi Sahu

Leave a Comment