Sudarshan Today
rajgarh

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजनैतिक दलों को दी गईं मतदाता सूचियों की प्रति।

 

राजगढ । मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत 08 फरवरी गुरूवार को मतदात सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां एवं सीडी सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी भी मतदाता सूची में नाम जुडवाए जा सकते हैं। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे जिन पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से छूट गए हैं उनकों अपने नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मण्डराह भी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि 06 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में 11 लाख 49 हजार 385 मतदाता थे। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 13 हजार 523 नए मतदाताओं के नाम जोडे गए हैं। साथ ही 5 हजार 950 के नाम हटाए गए। चार हजार 544 मतदाताओं के नामों में संशोधन किया गया। वर्तमान में जिले में कुल 11 लाख 56 हजार 958 मतदाता है। जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 1378 है।

Related posts

सड़क की चौड़ाई से थोड़ा ही कम भरा हे यह भूसे का वहान। लगातार ओवरलोडिंग का खेल जिले में जारी।

Ravi Sahu

न्याय यात्रा निकाल कर सौंपा ज्ञापन।भुगतान संबंधी सीएम हैल्प लाईन पहुंची 798 पर।

Ravi Sahu

देर रात अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक, व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल।सरकार पर साधा निशाना आईसीयू की ऐसी बंद पर किए कई सवाल खड़े। 

Ravi Sahu

अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना की स्थापना दिवस मनाने को लेकर राजगढ़ जिला मुख्यालय पर हुआ बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया विभिन्‍न शालाओं का भ्रमण।

Ravi Sahu

उर्स में महिला दुकानकार से मारपीट, घायल, 4 पर FIR

Ravi Sahu

Leave a Comment