Sudarshan Today
rajgarh

देर रात अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक, व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल।सरकार पर साधा निशाना आईसीयू की ऐसी बंद पर किए कई सवाल खड़े। 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। जिला चिकित्सालय में पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन व्यवस्थाएं अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रही कभी डॉक्टरों की कमी तो कभी जानवरों का अस्पताल के वार्डों में घुसना, कभी पानी की कमी सामने आती ही रही है। साथ ही बार-बार बिजली जाने और पंखे कूलर एसी बंद पाए जाने की समस्या भी लगातार सामने आती रही हे ऐसे में कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी यहां निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए, हाल ही में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था जहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कई निर्देश जारी भी किए थे। लेकिन व्यवस्थाएं अभी भी जस की तस बनी हुई है। रविवार सोमवार की दरमियानी रात में किसी गंभीर मरीज के परिजन द्वारा राजगढ़ के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर को फोन कर अस्पताल बुलाया गया जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अस्पताल की पूरी व्यवस्थाएं चरमरा रही है ऐसे में उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि व नगर वासी भी मौजूद थे। जिन्होंने एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जिसमें वह आईसीयू वार्ड में लगे ऐसी बंद होने से वहां लोगों के दम घुटने की बात कर रहे हैं वहीं अस्पताल के ऊपर होने वाले खर्च पर भी कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं उन्होंने मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी मंडल कालीपीठ के महामंत्री मांगीलाल वर्मा को सामने खड़े करते हुए कहा कि आज आप आपके पिताजी को नहीं बचा पा रहे और रोजाना आप मोदी गारंटी की बात करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े किए साथ ही उन्होंने अव्यवस्थाओं से संबंधित एक वीडियो बनाकर पीएमओ को भी भेजा।

Related posts

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन।

Ravi Sahu

24 घंटे से घर से गायब 3 साल की बच्ची को 2 शराबियों के पास से पुलिस ने किया बरामद।

Ravi Sahu

2006 से चल रहे विवाद का सिविल न्यायालय ने सुनाया फैसला।

Ravi Sahu

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की महाविद्यालय में लगेगी प्रतिमा।जनभागीदारी समिति की बैठक का हुआ आयोजन।

Ravi Sahu

ठेकेदार नियम शर्तो को भूले, इसे अनदेखी कहे या लापरवाही।

Ravi Sahu

जिले की सीमा में बनकर तैयार हुआ नई लाइन का पहला रेलवे स्टेशन। भोपाल, रामगंज मंडी रेल लाइन का काम जोरों पर।

Ravi Sahu

Leave a Comment