Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

*छात्रावास की बदतर हालत, अधीक्षिका की मनमानी के खिलाफ शिकायत करने पहुंची छात्राएं*

 

 

 

कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

 

 

डिंडोरी, 23 अगस्त 2022, साकेत नगर स्थित बालिका छात्रावास की छात्राएं अव्यवस्थाओ और वार्डन ही मनमानी की शिकायत सहायक आयुक्त से करने पहुंची। छात्राओं के अनुसार जब से हॉस्टल शुरू हुआ है तब से न तो कभी नाश्ता बनता है और न ही छात्राओं को पेट भर खाना मिलता है। छात्राओं ने बताया कि हमको खड़ी मसूर की दाल दी जाती है, दाल में अमकरिया डालके बनाती है और साफ सफाई का ध्यान भी नहीं दिया जाता। अगर हम लोग कुछ समस्या बताते हैं तो वार्डन चिल्लाती है। हम नाश्ता बनाने को बोलते हैं मैडम बोलती है कि बी ओ, चंदेल सर और सहायक आयुक्त आधा पैसा ले लेते हैं तो मैं तुम लोगों को क्या खिलाएं। साफ सफाई वाली को मैं अपने जेब से पैसा देती हूं, हम अधीक्षण मैडम को रोटी बनवाने के लिए बोलते हैं तो गैस अधिक खर्च होती है बोलती है। उनका कहना है कि जिसको जो हॉस्टल में मिलता है वह खाना अगर नहीं खाना है तो हॉस्टल से चले जाएं। छात्राओं ने मैडम पर जातिगत व्यवहार किए जाने के भी आरोप भी लगाए है। मैडम कहती है कोई अधिकारी नहीं सुनता है तुम लोगों की कौन सुनेगा जाओ जिस अधिकारी के पास जाना है यह कहकर बच्चों को मैडम के द्वारा धमकी दी जाती है। सब लड़कियों से मैडम के द्वारा शपथ पत्र लिखवा लिया है। लड़कियां अपने मन से शपथ पत्र नहीं लिखी है, सरकार का आदेश है कहकर लिखाई है। अगर कोई लड़की बीमार पड़ती मैडम द्वारा कह दिया जाता है कि क्या करूं खुद से ऑटो करो और हॉस्पिटल चले जाओ।छात्राओं द्वारा छात्रावास अधीक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने, खाने पीने की उचित व्यवस्था न करने की शिकायत की है, जिस पर सहायक आयुक्त ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

*क्या चल रहा है शासकीय छात्रावासो में*

शासकीय छात्रावास बेहाल है छात्र छात्राओं को शासन से मिलने वाली सुविधाओं और राशि हड़पी जा रही है। छात्रावास अधीक्षक और अधिकारियों के दबाव में गरीब और मजबूर बच्चे आवाज तक नहीं उठा पाते। शिक्षा विभाग के अधिकारी जानकर अनजान बने बैठे है।

Related posts

वन विभाग रायसेन में जंगलराज: अंगद के पांव की तरह जमे बैठे यहां बाबू,वर्षों से जमे ये अफसर

Ravi Sahu

नम आंखों से दी गई मातारानी को विदाई

Ravi Sahu

जिले में अब तक बदले जा चुके हैं 73 पात्र ट्रांसफार्मर

Ravi Sahu

नवीन पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

Ravi Sahu

बचपन बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं को दिलाई शपथ

Ravi Sahu

Leave a Comment