Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

 सुनील शर्मा सुदर्शन टुडे

कांटाफोड़ – समीपस्थ स्वर्गीय कैलाश जोशी कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ के द्वारा दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। संघ के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष अभ्यास वर्ग का आयोजन करता है जिसमें जिला तहसील कार्यकारिणी ग्राम समिति के अध्यक्ष मंत्री को आमंत्रित किया जाता है। अभ्यास वर्ग की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा भगवान बलराम जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ के साथ कि गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि पटेल व मुख्य अतिथि मालवा प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा किसानों को संगठित होकर काम करना पड़ेगा किसानों के सामने अनेक समस्याएं आती है और भारतीय किसान संघ के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाता है भारतीय किसान संघ 43 वर्षों से आपके बीच में काम कर रहा है अभी तक 550 जिले में किसान संघ की जिला कार्यकारिणी है हमारे इस्ट देवता भगवान बलराम जी है हमारा ध्वज भगवा है हम तीन आयामों पर काम करते हैं संगठन करना आंदोलन करना एवं रचनात्मक काम करना संगठन की अपनी रीति नीति है हम बलराम जयंती, भारत माता पूजन, गौ माता पूजन, एवं स्थापना दिवस के माध्यम से त्यौहार मनाते हैं कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रामनिवास केरेपा जिला मंत्री गोरेलाल गुर्जर जिला सहमंत्री भगतराम सुन्दरीया श्याम जाधव तहसील अध्यक्ष डॉ.बाबूलाल चौधरी तहसील मंत्री ओम प्रकाश यादव मांगीलाल यादव अंकित पटेल आशिश पूनिया ने कार्यक्रम में सत्र लिए क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया।

Related posts

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी कन्याशाला में ‘‘ कालेज चलो अभियान ’’ हेतु किया संपर्क

Ravi Sahu

65 लीटर अवैध शराब बरामद 3 पर केस दर्ज:-

Ravi Sahu

राज पाट छोड़ सारा वन में करे गुज़ारा राम सा हर पुत्र बलिदानीं होना चाहिए – एस्तोमर की क़लम. ( आभिषेक सिंह तोमर )

Ravi Sahu

रायसेन में डेंगू के 12 नए मरीज मिले:बेगमगंज में एक नया मरीज मिला दूसरे की भोपाल में इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत,लोगों को सतर्क कर रहा है स्वास्थ्य विभाग, पानी न जमा होने देने की अपील भी की

Ravi Sahu

गुम हुए मोबाइल हाथ में मिलने से आवेदकों के चेहरे पर आई मुस्कान

Ravi Sahu

कंटेनर और आयशर में भिड़ंत मजदूरी के लिए धुलकोट से बुरहानपुर आ रहे 11 मजदूर हुए घायल बुरहानपुर के जिला अस्पताल में उपचार जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment