Sudarshan Today
pachourमध्य प्रदेश

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी कन्याशाला में ‘‘ कालेज चलो अभियान ’’ हेतु किया संपर्क

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

वीर सावरकर शा.महाविद्यालय पचोर द्वारा म.प्र. शासन उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे ‘‘कॉलेज चलो अभियान’’ के अंतर्गत महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्टॉफ द्वारा नगर के विभिन्न स्कुलों में जाकर विद्यार्थियों, स्टॉफ एवं अभिभावकों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, नई षिक्षा नीति, एवं उच्चशिक्षा विभाग की छात्रहितेशी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस कॉलेज प्राचार्य प्रो. आर.के.गुप्ता एवं स्टॉफ सदस्य डॉ. दिलिप गर्ग द्वारा स्थानीय शा. कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल मे जाकर छात्राओं एवं स्टॉफ को ‘‘कालेज चलो अभियान’’ के उद्देष्यों
एवं इसके अन्तर्गत आनलाइन प्रवेष प्रक्रिया, उच्चशिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाऐं जैसे मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, गॉव की बेटी, प्रतिभा किरण,पोस्टमेट्रीक छात्रवृत्ति, विकलांग छात्रवृत्ति, शोध छात्रवृत्ति, आदि एवं महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम व सुविधाओ जैसे एन.एस.एस. ग्रन्थालय, स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ, रेडक्रास, रेडरिबन, मानक क्लब, स्पोर्टस एवं अन्य सुविधाओं को विस्तार से जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी। ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत पंजीयन, सत्यापन त्रुटिसुधार आवंटन सहित नई षिक्षा नीति के अंतर्गत मेजर, माइनर, इलेक्टीव, व्यावसायिक विषय, फिल्ड प्रोजेक्ट, इर्न्टनशिप आदि की जानकारी भी प्रदान की गई उक्त कार्यशाला में स्कूल की प्राचार्य श्री मति मंजु गुप्ता ओ.पी. विजयवर्गीय विष्वकर्मा जी सहित स्कुल स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित थे।

Related posts

बिलवानी में दूसरी बार लगाया गया जन सेवा अभियान शिविर

Ravi Sahu

प्रोत्साहन राशि का तुरंत भुगतान की मांग एनएचचएम कार्यालय भोपाल पर आशाओं ने कियाप्रदर्शन

Ravi Sahu

*भिंड कलेक्टर एवं एसपी ने अटेर चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने दिये निर्देश*

Ravi Sahu

नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी होंगे वायरलेस सिस्टम से लैस

asmitakushwaha

प्रेक्षक ने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का किया निरीक्षण

asmitakushwaha

अमरकंटक में बोर्ड लगाकर कहा था- मर्यादित कपड़ों में आएं, अब पलटा फैसला

Ravi Sahu

Leave a Comment