Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

प्रोत्साहन राशि का तुरंत भुगतान की मांग एनएचचएम कार्यालय भोपाल पर आशाओं ने कियाप्रदर्शन

 सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सोंधिया

चार माह से प्रोत्साहन राशि (वेतन) का भुगतान न करने के विरोध में आशाओं ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के मुख्यालय की समस्या समझ प्रदर्शन कर मिशन संचालक को विज्ञापन सोंपा। इस दौरान मोर्चा की ओर सेल सेवा समाप्त किये गये 8 आशाओं की सेवा बहाल करने की भी मांग की गयी। लेकिन है कि उल्लेखनीय है कि जनवरी से लेकर प्रदेश की आशाओं का प्रोत्साहन राशि का अधूरा भुगतान कर रहे थे जुलाई तक यह अधूरा भुगतान जारी रहा जिसमें ₹100 से लेकर ₹1200 तक का की राशि आशाओं के खाते में डालेगी अगर तुम्हारा अगस्त माह का भुगतान तो किया नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि में रूटिंग इंसेंटिव में की गई विधि का वृद्धि का भुगतान के लिए भी कोई तैयारी नहीं कर रहे थे विभाग की सामान्य व्यवहार से आशाएं उषा पर्यवेक्षक बेहद परेशानी के सामने कर रहे थे ऐसी स्थिति में आशा उषा आशा सहयोगी समित मोर्चा मध्य प्रदेश ने पांच अक्टूबर 2023 को मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के निर्णय लिया।4 अक्टूबर को ही आशाओं के खाते में डालने लगे वेतन 5 अक्टूबर को प्रदर्शन के पहले 4 तारीख 4 अक्टूबर को दोपहर के बाद राज्य सरकार की ओर से बढआई गई राशि के 4000 रुपये विभाग द्वारा आशाओं के खाते में डालने लगे जो रात 2.00 बजे तक जारी रही। इसी के साथ विभाग ने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मेसेज भेज कर आशाओं‌ से अपील की कि बकाया राशि भी हम जल्द से जल्द आशाओं से खाते में डाला जायेगा। और‌ वे अपील की कि वे भोपाल न आयें। इसके बावजूद आशा उषा सही आशा सहयोगी संयुक्ति वर्षा मध्य प्रदेश के हवन पर भगवान पर बड़ी संख्या में आशा होने एचएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन की इस दौरान प्रदर्शन को आशा उषा आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्य प्रदेश सीट ऑन की प्रदेश अध्यक्ष कविता सोलंकी महासचिव पूजा कनौजिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदमनाभन आशा आशा आशा सहयोगी ने समिति संघ के निर्देशक प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव आशा पुष्पा निमली निमली आदि ने संबोधित किया प्रदर्शन का नेटवर्क नेतृत्व ममता राजावतसंतोष सिकरवार शगुन पाटिल श्यामली गुर्जर अधिनियम आदि ने किया अच्छे सदस्य प्रतिनिधिमंडल मिशन संचालक महोदय से मिलकर ज्ञापन सोफा एवं चर्चा की प्रतिनिधियों ने प्रोत्साहन राशि में वर्षों से जारी अनुचित कटौती को गंभीर एनीमेशन अनियमियता बताते हुए हुए इस पर चर्चा करने के लिए विभागीय समिति मोर्चा के प्रदेशों के साथ एक बैठक आयोजित करने आग्रह किया महोदय आने से शिवर करते हुए मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया इस दौरान प्रदीप मंडल ने आशाओं के द्वारा किए गए सभी कामों का कार्यों का आसान राशि का भुगतान किए जाने की मांग की प्रतिनिधिमंडल में कविता सोलंकी, लक्ष्मी कौरव, पूजा कनौजिया, ए टी पदमनाभन, पुष्पा निमोले एवं संतोष सिकरवार शामिल थे। संयुक्त मोर्चा ने आशा व्यक्त किया कि प्रोत्साहन राशि में कटौती को तत्काल रोका जावेगा एवं बकाया राशियों का भुगतान हेतु विभाग की ओर से कदम उठाया जावेगा, अन्यथा मोर्चा द्वारा आंदोलन को तेज करने के लिये बाध्य होगी।

Related posts

निरामय मेडिकल क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

asmitakushwaha

राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने हेतु सांसद को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

एसडीएम बलवीर रमण ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पिपरई नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि का किया स्वागत

Ravi Sahu

होली का त्यौहार आपसी प्रेम का पर्व है।

Ravi Sahu

शोक : पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जांडेल गुर्जर की माता जी का निधन

asmitakushwaha

Leave a Comment