Sudarshan Today
निवाडी

विधायक अनिल जैन की पत्नी निरंजना जैन की जनपद अध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत से समर्थकों में खुशी का माहौल

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – निवाड़ी मुख्यालय की बहुचर्चित जनपद अध्यक्ष पद पर निवाड़ी विधायक अनिल जैन की पत्नी निरंजना जैन की एकतरफा जीत से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया, वहीं उनके प्रतिद्वंदी घनश्याम पटेल की हार से उनके समर्थक मायूस नजर आए। बुधवार को जनपद सभागार में सुबह 10:30 बजे से जनपद अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें जनपद के वार्ड क्रमांक 5 से निर्वाचित विधायक अनिल जैन की पत्नी निरंजना जैन ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार मरकाम को जमा किया, नगर के लोग एवं उनके समर्थक जनपद अध्यक्ष पद के लिए निरंजना जैन का निर्विरोध होना तय मान रहे थे, लेकिन जनपद सदस्य घनश्याम पटेल द्वारा अध्यक्ष पद की दावेदारी के बाद चुनाव अधिकारी राकेश कुमार मरकाम ने मतदान के लिए 12:45 से 1:30 तक का समय निर्धारित किया। निवाड़ी पुलिस की कड़ी निगरानी में 24 जनपद सदस्यों द्वारा अपने मत का प्रयोग कर मतदान किया गया जिसमें विधायक अनिल जैन की पत्नी को 24 मतों में से 19 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी घनश्याम पटेल को मात्र 5 वोट से ही संतोष करना पड़ा। रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार मरकाम द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही विधायक समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया जनपद के बाहर रोड पर खड़ी डीजे के गानों की धुन पर उनके समर्थकों ने नाचना प्रारंभ कर दिया, रिटर्निंग अधिकारी से निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के बाद नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष निरंजना जैन अपने पति विधायक अनिल जैन और अन्य जनपद सदस्यों और समर्थकों के साथ विजय जुलूस के साथ पैदल ही अपने निवास पहुंची बाजार में कई जगह नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया बाजार में उपस्थित जनसमूह ने नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष एवं अन्य जनपद सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सुजान सिंह यादव निर्विरोध जनपद पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित जनपद अध्यक्ष के परिणाम के बाद ही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें सुजान सिंह यादव द्वारा अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार मरकाम को सौंपा गया अंतिम समय तक अन्य कोई जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदार ना आने पर सुजान सिंह यादव को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया सुजान सिंह यादव अपने वार्ड से जनपद सदस्य के पद पर निर्विरोध ही निर्वाचित हुए थे।

नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष निरंजना जैन पत्रकारों से हुई रूबरू नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष निरंजना जैन अध्यक्ष पद की घोषणा के बाद सबसे पहले पत्रकारों से रूबरू हुई है उन्होंने अपनी इस जीत को जनता की जीत बताया उन्होंने कहा कि यह जीत हमारे देवतुल्य मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के कारण हुई है हम उनका दिल से आभार प्रकट करते हैं साथ ही आज की इस जीत के लिए हम सभी जनपद सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं हम 24 घंटे अपने पूरी जनता के साथ खड़े हैं हमारा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है चुनाव में सभी लोग मौका चाहते हैं परन्तु जीत किसी एक की ही होती है।

Related posts

जैरोन में विधायक शिशुपाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने उर्जा डेस्क का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 12 से मनीष खरे ने पार्षद के लिए नामांकन किया दाखिल

asmitakushwaha

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के पूर्व निवाडी में निकाला गया फ्लैग मार्च पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

Ravi Sahu

मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आम जनता के लिए जनसुनवाई की आयोजित 

Ravi Sahu

सिमरा एवम सेंदरी थाना के शासकीय स्कूलो में चलाया गया नेशनल जेंडर अभियान

Ravi Sahu

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने निकाय चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय के वार्डो के प्रत्याशीयों के लिये मांगा आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment