Sudarshan Today
निवाडी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के पूर्व निवाडी में निकाला गया फ्लैग मार्च पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण निवाडी में आयोजित होना है। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के नेतृत्व में थाना निवाडी अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अन्य थानाक्षेत्रों में आने वाले मतदान केन्द्रों का अति० पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल एवं एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल में मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवेदनशील मतदान केन्द्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना निवाडी में मुड़ारा, असाटी, विनवारा, टीला, देवेन्द्रपुरा, गिदखिनी, पिपरा, भजनपुरा, विहारीपुरा, देवरखेरा, वावई, नैगुवा, निवाडी, झिंगौरा, कुलुआ, नयाखेरा, टपरियन, विल्ट, नीमखेरा, वासवान, जुगयाई, पोहा, बसंतपुरा, मडौरी थाना सेंदरी में कठउपहाडी, सकूली, कुढार, सादिकपुरा, सेंदरी, मादरी, थाना टेहरका में अस्तारी, टेहरका, घूघसी, नौराथाना ओरछा में- प्रतापपुरा, जिजौरा, वसोवा, कुमहरा, मथुरापुरा, जमुनियाँ, टपरियन आदि गाँव में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फूलैग मार्च निकालकार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भिक सम्पन्न कराने हेतु लगातार प्रयास जारी है। अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल एवं एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल एवं समस्त थाना प्रभारी निवाडी निरी0 नरेन्द्र सिंह परिहार, ओरछा थाना प्रभारी निरी0 अभय प्रताप सिंह, सेंदरी थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ, महिला थाना प्रभारी निरी0 रजनी सिंह, पृथ्वीपुर थाना प्रभारी विनीत तिवारी, जैरोन थाना प्रभारी निरीo धर्मेन्द्र यादव, सिमरा थाना प्रभारी उनि० बलराम यादव, टेहरका थाना प्रभारी उनि० अर्पित पाराशर ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

Related posts

निवाड़ी विधायक ने वैज्ञानिक पद्धति से खेती हेतु प्रशिक्षण के लिये कृषक दल को किया रवाना

Ravi Sahu

आस्था अभियान के तहत डॉ रमेश तिवारी के घर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में काटा गया केक

Ravi Sahu

कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए शिक्षकों का हुआ चुनावी प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

जनता भाजपा से त्रस्त, सभी वार्डो से कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंगे – कालू दांगी

Ravi Sahu

05आरोपियों से 270 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त 800 लीटर लहान किया नष्ट थाना कोतवाली निवाड़ी पुलिस की कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment