Sudarshan Today
जबलपुर

सीएम.राईज में चयनित माध्यमिक शिक्षकों को वेतन के लाले माध्यमिक शिक्षक अपने आपको कर रहे हैं ठगा महसूस

  सुदर्शन टुडे जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर। म0प्र0 तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की विकास खण्ड अंतर्गत माध्यमिक शाला शिक्षकों का विगत कई वर्ष से स्थानांतरित अथवा नवीन नियुक्त माध्यमिक शाला शिक्षकों का वेतन कर्मचारी कोड से न करते हुए वेंडर कोड से भुगतान किया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है की शासन से नवीन संवर्ग संविलियन शिक्षक के जो पोस्ट कोड आई.एफ.एम.आई.एस पर उपलब्ध कराये गये थे उसमें अधिकांशतः शहरी क्षेत्र की शालाओं में स्थानांतरण पर आये माध्यमिक शाला शिक्षकों को ज्वाईन भर करा दिया गया है। ऐसे में सी.एम.राईज विद्यालयों में अन्य जिलों एवं जिले के अन्य विकास खण्डों से आये चयनित माध्यमिक शिक्षकों का वेतन कैसे आहरित हो यह समझ से परे है। सी.एम.राईज विद्यालयों में चयनित माध्यमिक शिक्षक जिनका माह मई 2022 का वेतन आहरित नहीं हुआ है वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पदों की स्वीकृत न बढने की स्थिति में यदि वेण्डर के माध्यम से इन शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाता है तो उस स्थिति में शिक्षकों के एन.पी.एस एवं बीमा राशि की कटौती नहीं हो पाएगी जिससे इन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पडेगा। संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मन्सूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, सुरेन्द्र जैन, नितिन अग्रवाल, श्यामनारायण तिवारी, मनोज सेन, योगेन्द्र मिश्रा, गगन चौबे, शुभसंदेश सिंगौर, प्रमोद वर्मा, मो०तारिख, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, महेश कोरी, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, मनीष लोहिया, महेश कोरी, विनय नामदेव, पवन ताम्रकार, प्रियांशु शुक्ला, आदि ने आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल से मांग की है कि सी.एम राईज विद्यालयों में चयनित माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण करते हुए शीध्र वेतन आहरित कराने के निर्देश दिये जावें तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये।

Related posts

जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

किकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 शातिर सटोरिये राहुल चन्ना एवं संदीप जैन पुलिस गिरफ्त में

Ravi Sahu

पिता की हत्या कर शव को जलाने वाला हत्यारा बेटेको चंद घंटों में किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

बादल पटैल अनिभा के दूसरे अफेयर से था खफा, खुद भी जीना नहीं चाहता था 

Ravi Sahu

पूजा के फूल तोड़ने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला , मौके पर हुई महिला की मौत

Ravi Sahu

मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से एक्सिस सवार लुटेरों ने 24 लाख 20 हजार रूपये छीने,

Ravi Sahu

Leave a Comment