Sudarshan Today
जबलपुर

स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर आयोजित हॉकी मैच का हुआ समापन

सुदर्शन टुडे जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : खेलधानी को अपने रंग में रंगने में विख्यात एडवोकेट प्रशांत मिश्रा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । वर्तमान में हमारे देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को निराले अंदाज में मनाने का मनभावन तरीका ईजाद किया है आपने , विभिन्न खेलों के खेल मैदानों में आजादी के मतवाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मैत्री मैच का भव्यतम आयोजन कर सामाजिक समरसता की अनुपम छटा बिखेरते हुए देशभक्ति की कभी न बुझने वाली अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इसी कड़ी में आज रानीताल खेल परिसर में स्थित एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान में जबलपुर के नवोदित सितारों और हॉकी जगत के वरिष्ठतम कर्णधारों की उपस्थिति में यादगार मैत्री हॉकी मैच का आयोजन किया। इस भव्यतम आयोजन में हॉकी जगत के बेताज बादशाह अरुण यादव (लड्डू भैया ) उनके अनुज ख्यातिप्राप्त हॉकी प्रशिक्षक सुनील यादव, हॉकी मध्यप्रदेश के सचिव लोकबहादुर , योगेन्द्र तिवारी रंजी ट्रॉफी प्लेयर , दिनेश सिंह ठाकुर सचिव मध्यप्रदेश योगा स्पोर्ट्स , हरमिंदर सिंह ढिल्लों विश्वामित्र अवार्डी हैंडबाल कोच , परमजीत सिंह विश्वामित्र अवार्डी बॉक्सर , बालाघाट थाना प्रभारी शिशिर दास, गणेश प्रसाद , लॉयन पप्पी खान , राष्ट्रीय हॉकी निर्णायक हसन अली व जाकिर अली सहित राकेश श्रीवास की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । इस आयोजन को सफल बनाने में एन.आई.एस हॉकी कोच द्वय अकबर एवं मोहम्मद शकील ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मैत्री मैच के उपरांत आमंत्रित अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया वो सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया । खेल व पढाई दोनों में स्वर्णिम सफलता हासिल करने वाली तीन बेटियों को स्पेशल प्राईज प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके जुनियर खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी गई ।आयोजन की अंतिम कड़ी में आज के मुख्य अतिथि अरुण यादव ने मुक्त कंठ से इस आयोजन के संयोजक प्रशांत मिश्रा की तारीफ करते हुए , स्वतंत्रता के पहले सेनानी के रुप में विख्यात अमर शहीद मंगल पांडे जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की । इसी कड़ी में वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक सुनील यादव एवं हॉकी मध्यप्रदेश के सचिव लोकबहादुर ने भी नवोदित खिलाड़ियों की सराहना करते हुए संयोजक प्रशांत मिश्रा को साधूवाद देते हुए अमर शहीद मंगल पांडे को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।अंत में आभार प्रदर्शन शहर के लोकप्रिय हॉकी प्रशिक्षक एन आई एस हॉकी कोच मोहम्मद शकील ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी आगंतुकों , खेल पदाधिकारियों , आयोजन समिति के सभी सम्मानित जनों और खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Related posts

जूडो ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

नगर परिषद बरेला द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय में दबा काजी हाउस ,सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से आए दिन घटित हो रही सड़क दुघर्टनाएं ,नगर प्रशासन ने की आंखें बंद

Ravi Sahu

किड भारत आइकॉन अवार्ड में विजेता रही संस्कारधानी जबलपुर की आयरा अहमद

Ravi Sahu

तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को किया प्रेरित व जागरूक

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का शुभारंभ धूम धाम से

Ravi Sahu

बी. पी. पाठक म.प्र. स्टेनोग्राफर संघ जबलपुर के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त

Ravi Sahu

Leave a Comment